Hindi News

बोकारो के पोलिटेकनिक एवं आईटीआई से पास छात्रों को बियाडा के इंडस्ट्रीज में कैसे प्लेसमेंट हो, इसपर हो रही पहल


Bokaro: बोकारो जिला अंतर्गत पोलिटेकनिक कॉलेज एवं आई.टी.आई. संस्थानों के प्रशिक्षित छात्रों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षणोपरांत नियोजन के संबंध में विस्तृत समीक्षा बैठक उप विकास आयुक्त कीर्ती श्री जी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में की गई।

समीक्षा बैठक में उपस्थित संस्थानों के प्राचार्य / HOD द्वारा प्रशिक्षित छात्रों के नियोजन में आने वाली समस्याओं को रखा गया। प्रमुखतः छात्रों के Industrial visit में आने वाली समस्या पर भी चर्चा की गई।

■ Passout छात्रों को बियाडा अंतर्गत संचालित Industries में online platform के माध्यम से कैसे placement हो-

उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में पोलिटेकनिक एवं आई.टी.आई. संस्थानों से passout छात्रों को बियाडा अंतर्गत संचालित Industries में online platform के माध्यम से कैसे placement हो सकता है, इस संबंध में भी चर्चा की गई। साथ ही संबंधित passout छात्रों का डाटाबेस तैयार करने का निदेश दिया गया।

उन्होंने संबंधित संस्थानों को वर्तमान औद्योगिक क्षेत्रों में डिमाण्ड के अनुरूप प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया गया। इसके अलावे passout छात्रों को तीन माह का refressal training देकर कैसे placement किया जा सकता है, इस बिन्दु पर लोगो से राय मांगी। साथ ही वस्तुतः उद्यमियों एवं कुशल कारीगरों के बीच के गैप को कैसे कम किया जाए, इस संस्थानों के साथ चर्चा की गई।

बैठक के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती सहित विभिन्न आई टी आई केंद्रों के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!