Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

नए सपनों की उड़ान ! BSL में 19 प्रबंध प्रशिक्षुओं का प्रेरणादायक सफर शुरू


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में 19 नए प्रबंध प्रशिक्षुओं के लिए 25 मार्च को ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में पारंपरिक तरीके से दीप प्रज्वलन कर इंडक्शन प्रोग्राम की शुरुआत हुई। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) सह कार्यकारी निदेशक प्रभारी श्री सी. आर. महापात्रा और अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी उपस्थित रहीं।सुरक्षा शपथ एवं स्वागत अभिभाषण
कार्यक्रम की शुरुआत श्री महापात्रा के साथ सुरक्षा शपथ ग्रहण से हुई। इसके पश्चात मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन-ज्ञानार्जन एवं विकास) श्री मनीष जलोटा ने स्वागत अभिभाषण में सभी प्रबंध प्रशिक्षुओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और बोकारो स्टील प्लांट में उनका हार्दिक स्वागत किया।

उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं
अपने संबोधन में श्री महापात्रा ने प्रबंध प्रशिक्षुओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस्पात उद्योग में बोकारो स्टील प्लांट के महत्व को रेखांकित किया और प्रशिक्षुओं को सुरक्षा संस्कृति व अनुशासित कार्यशैली अपनाकर संयंत्र के सतत विकास और प्रबंधन में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा, उन्होंने इस्पात क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और बीएसएल द्वारा अपनाए गए रणनीतिक कदमों पर भी प्रकाश डाला।

सेल परिवार में गर्मजोशी से स्वागत
अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने भी अपने संबोधन में सभी प्रशिक्षुओं का सेल परिवार में स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सफल आयोजन में कर्मचारियों का योगदान
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) श्री एस. एन. मिश्रा ने किया, जबकि समापन पर महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) सुश्री नीता बा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस आयोजन को सफल बनाने में नव प्रशिक्षु प्रकोष्ठ के कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

#BSL , #BokaroSteelPlant , #InductionProgram , #SteelIndustry , #TrainingAndDevelopment , #CareerGrowth


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!