Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर बुधवार को अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने जिला खनन टास्क फोर्स समिति (डीएमटीएफ) की बैठक की।
अपर समाहर्ता (एसी) ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार जानकारी ली। जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) ने क्रमवार अनुपालन की जानकारी दी। इस क्रम में पिछली बैठक से अब तक जिला खनन टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा की गई कार्रवाई से अवगत कराया। कहा कि बालू, पत्थर, कोयला खनिज के कुल 86 वाहनों को जप्त, 11 के विरुद्ध प्राथमिकी एवं कुल 4.90 लाख जुर्माना वसूली किया गया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
इस पर अपर समाहर्ता ने अनुमंडल पदाधिकारियों को निगरानी करते हुए अंचल स्तर पर अभियान चलाकर अवैध खनन – परिवाहन पर प्रभावी अंकुश लगाने को कहा। इसमें किसी भी तरह की कोई सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अपर समाहर्ता ने पत्थर खनन क्षेत्र/ क्रशर मिलों का भी औचक निरीक्षण करते हुए लीज क्षेत्र की मापी व अन्य नियमों का जांच करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में यह समीक्षा होगी कि अंचल स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा कितनी छापेमारी/कार्रवाई की गई। इसकी विस्तृत समीक्षा की जाएगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय रेल प्रबंधक (एआरएम) एवं सीसीएल प्रबंधन के पदाधिकारियों को भी अपने स्तर से भी सुनिश्चित करने को कहा है कि उनके अधिग्रहित क्षेत्र में भी किसी तरह का अवैध खनन व परिवहन नहीं हो। ऐसे मामलों को लेकर स्वयं ठोस व्यवस्था करें साथ ही प्रशासन को भी इससे अवगत कराएं।
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने टास्क फोर्स के सदस्यों को सरकार के स्तर से दिए गए निर्देशों और जिले के खनन क्षेत्रों, बालू घाट, क्रशर आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
उन्होंने कोल कंपनियों को नॉन ऑपरेशनल कोल ब्लॉक/खनन पट्टा से संबंधित प्रतिवेदन कार्यालय को समर्पित करने को कहा। ताकि डेड रेंट एवं सरफेस रेंट निर्धारित किया जा सकें। अन्यथा विभाग पूरे लिज क्षेत्र का सरफेस रेंट निर्धारित कर भुगतान के लिए कार्रवाई करेगी। वहीं, कंपनियों को अपने क्षेत्र अंतर्गत रैट होल माइनिंग को बंद करने का अभियान चलाने को कहा। बैठक में कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बैठक में मौके पर क्षेत्रीय रेल प्रबंधक (एआरएम) आद्रा मंडल श्री विनीत कुमार, सहा. वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री संदीप शिंदे, जिला खनन पदाधिकारी श्री रवि कुमार सिंह, एसडीओ बेरमो श्री मुकेश मछुआ, सीटी डीएसपी श्री आलोक रंजन, चास एसडीपीओ श्री प्रवीण कुमार सिंह, बेरमो एसडीपीओ श्री वी एन सिंह, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सभी अंचलाधिकारी,विभिन्न कोयला कंपनियों के स्थानीय महाप्रबंधक, धनबाद/आद्रा रेल मंडल के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।