Bokaro: शुक्रवार को स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा प्रभास दत्ता ने कोषांग के सहयोगी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ की बैठक। बैठक में आगामी विधानसभा आम चुनाव को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा स्वीप प्लान-रणनीति तैयार करने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने स्वतंत्र राज्यहित में विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने में सभी को समन्वय के साथ आगे बढ़ने को कहा। कहा कि जिला प्रशासन जिले के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध है। हमने लोकसभा आम निर्वाचन में बेहतर किया है, आगे और बेहतर करने की जरूरत है। रणनीति के अनुरूप कार्य करने को कहा।
बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम चंद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, डीपीएम जेएसएलपीएस प्रकाश रंजन समेत अन्य उपस्थित थे।



