Bokaro: आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बाबत उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी ने नगर निगम, परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी व सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को छठ घाटों की साफ-सफाई व अन्य जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
इसी क्रम में गुरुवार को विधायक बोकारो बिरंची नारायण, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंदन झा समेत अन्य अधिकारियों ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। उनके साथ एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, चास एसडीपीओ पुरषोत्तम कुमार, ट्राफिक डीएसपी पुनम मिंज आदि उपस्थित थे।
निरीक्षण क्रम में विधायक बोकारो, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों ने सेक्टर तीन नियर एडीएम बिल्डिंग, जगन्नाथ मंदिर, सिटी पार्क, सेक्टर 9 एस पाउंड, गरगा पुल एवं जोधाडीह मोड़ स्थित सोलागिरी तालाब पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। उपायुक्त ने पर्व से पूर्व घाट की अच्छी तरह से साफ – सफाई करने की बात कहीं। ताकि छठव्रतियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।
उपायुक्त ने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाय की घाटों पर किसी प्रकार की गंदगी या घाटों पर फिसलन न रहें, क्योंकि इन जगहों पर अर्घ्य हेतु श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा हेतु सभी व्यवस्थाओं को ससमय सुनियोजित तरीके से पूर्ण करने को कहा।
उपायुक्त ने अधिकारियों को तालाब-घाटों की गहराई मांपते हुए मार्क करने को कहा ताकि छठव्रति सतर्क रहें, बड़े घाटों पर एनडीआरएफ एवं गोताखोरों के टीम को प्रतिनियुक्त करने। उन्हें अलर्ट रखने का निर्देश दिया।