Bokaro: बोकारो समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत एमवीएस/एसवीएस योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सभी एजेंसियों, संवेदकों और अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी एक माह में योजनाओं की प्रगति कम-से-कम 80% तक सुनिश्चित की जाए। जिले के प्रत्येक प्रखंड में संचालित जलापूर्ति योजनाओं, हाउसहोल्ड कनेक्शन आदि की समीक्षा की गई।
एजेंसियों को सेवा भावना से कार्य करने का निर्देश
DC झा ने कहा कि ठेका मिलने के बाद एजेंसियां सरकार का हिस्सा बनती हैं और उन्हें सुरक्षा-सुविधा देना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने जनसेवा की भावना से काम करने और निष्पादन में दिलचस्पी दिखाने को कहा।
ग्रामीणों को स्वच्छ जल देना प्राथमिकता
उन्होंने इसे मानवीय दायित्व बताया और कहा कि जिन योजनाओं की प्रगति 75-85% तक हो चुकी है, उनका भुगतान प्राथमिकता से किया जाएगा। मुख्य सचिव खुद योजनाओं की प्रगति की निगरानी कर रही हैं।
फील्ड स्तर पर तत्परता और जवाबदेही बढ़ाने का निर्देश
DC ने कार्यपालक अभियंता को तकनीकी समस्याओं को स्वयं हल करने और सप्ताहिक व पखवारा समीक्षा की प्रक्रिया अपनाने को कहा। जल सहिया द्वारा जल कर नहीं जमा करने पर नोटिस व प्राथमिकी के आदेश दिए।
रिट्रोफिटिंग और लंबित योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश
रिट्रोफिटिंग के 69 में से 23 योजनाएं अब तक लंबित हैं। इन्हें एक सप्ताह में पूर्ण करने और रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए। DC व DDC ने गुणवत्ता, पारदर्शिता और गति पर लगातार नजर रखने को कहा।