Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की जिला स्तरीय समिति (डीएलसी) का बैठक किया। मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी समेत समिति के सदस्यगण आदि उपस्थित थे।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बैठक में उपायुक्त ने जिले में केज फिशिंग (Cage Fishing) के लिए खनन प्रभावित क्षेत्रों में स्थित नदियों, डैम आदि में संभावना को देखते हुए जिला मत्स्य पदाधिकारी को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। डीएमएफटी के तहत प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। मत्स्य पालकों के जीवन में आर्थिक समृद्धि लाने को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने को कहा।
बैठक में समिति सदस्यों की सर्व सहमति से उपायुक्त ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत न्यू फ्रेसवाटर कार्प हैचरी के लिए 01, न्यू ग्रो आउट तालाब निर्माण को लेकर 07, इनपुट कंपोजिट फिश क्लचर के लिए 07, मोटर साइकिल के साथ आइस बाक्स को ले 01, केज रिसर्वर अधिष्ठापन को लेकर 16 लाभुकों के सूची को अनुमोदित किया गया। साथ ही, लक्ष्य के शेष लाभुकों के चयन को लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं जेएसएलपीएस के डीपीएम से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
वहीं, 18 से 70 वर्ष उम्र के मत्स्य पालकों के सामूहिक दुर्घटना बीमा को लेकर प्राप्त सूची को भी सर्व सहमति से अनुमोदित किया गया।
उपायुक्त ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को जिले के सभी मत्स्य मित्रों एवं उनके परिजनों द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान दिवस के दिन मताधिकार का इस्तेमाल सुनिश्चित करने को कहा। इसके लिए उनके बीच मतदाता जागरूकता गतिविधि का भी आयोजन करने की बात कहीं।