Bokaro: उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने आज सेक्टर-2 स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारियों ने विद्यालय में चल रहें रंग, रोहन एवं मरम्मति कार्य का जायजा लिया।
■ छात्र–छात्राओं के लिए बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट एवं ओपन जिम बनाने का निर्देश दिया गया-
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने विद्यालय के आवासीय भवन में डाइनिंग हॉल के नीचे पत्थर लगाने एवं हैंड वाश लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स को कहा कि विद्यालय में किचन गार्डन बनाने के साथ स्टोर रूम को व्यवस्थित करने एवं छात्राओं के लिए डाइनिंग हाल के लिए चिन्हित स्थल पर हैंड वॉश की व्यवस्था करने को कहा।
साथ ही छात्र–छात्राओं के लिए बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट एवं ओपन जिम बनाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने ग्रामीण विशेष प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री मृणाल को प्राक्कलन के अनुसार कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही, कार्यरत एजेंसी को रंग – रोहन – मरम्मति कार्य को जल्द पूरा करने को कहा।
मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मनीषा वत्स, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे सहित अन्य उपस्थित थे।