Hindi News

ससमय खाद्यान्न का उठाव कर जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को उपलब्ध कराने का निर्देश


Bokaro: जिला आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में किया गया। इसमें सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र के संचालिका, एजीएम व डोरस्टेप के प्रतिनिधि शामिल हुए। अपर समाहर्ता सादात अनवर के द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं से राशन उठाव और वितरण से जुड़े समस्याओं से अवगत हुए।

■ बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मचारी से कारणपृच्छा करने का निदेश-

बैठक में अपर समाहर्ता सादात अनवर ने पेट्रोलियम सब्सिडी योजना हेतु अधिक से अधिक लाभुकों का पंजीकरण कराने का निर्देश सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया। साथ ही जो पदाधिकारी एवं कर्मचारी बैठक में अनुपस्थित थे उनसे कारणपृच्छा करने का निदेश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया। उन्होंने सभी जन वितरण प्रणली के विक्रेताओं के निर्देशित करते हुए कहा कि लाभुकों के बीच किसी तरह का कटौती किए बिना राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। अगर कोई भी जन वितरण प्रणली के विक्रेता कम राशन देते हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को किसी भी राशन कार्डधारी का हक न मारने की सख्त हिदायत दी, साथ ही कहा कि इस प्रकार की कोई भी सूचना प्राप्त होने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को समय पर राशन उठाव और वितरण करने का निर्देश दिया।

■ आवंटित खाद्य वितरण एवं प्रधानमंत्री योजना का खाद्यान्न शत प्रतिशत उठाव कर विक्रेताओं के माध्यम से कार्ड धारियों के बीच वितरण करने का निर्देश दिया-

अपर समाहर्ता सादात अनवर ने कहा कि 20 फरवरी, 2022 तक राष्ट्रीय खाद सुरक्षा के तहत आवंटित खाद्य वितरण एवं प्रधानमंत्री योजना का खाद्यान्न शत प्रतिशत उठाव कर विक्रेताओं के माध्यम से कार्ड धारियों के बीच वितरण करने का निर्देश दिया। इस संबंध में सभी डोर स्टेप डिलीवरी अभीकर्ताओं को एवं सभी खाद्यान्न गोदाम प्रबंधकों एवं सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि, जिसकी खाद्यान्न वितरण में व्यगत होगी उसपर कार्यालय स्तर से कठोर अनुशाषित एक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पेट्रोल सब्सिडी के तहत मोटर साइकिल योजना के तहत कार्डधारी निबंधन की स्थिति असंतोष जनक पाई गई। इस पर खेद व्यक्त की गई। अपर समाहर्ता के द्वारा सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अभिलंब निबंधन की स्थिति को सुधारें। इसमें किसी प्रकार की इसके अतिरिक्त सोना सोबरम धोती साड़ी योजना, डाकिया योजना, सप्लाई चैन मैनेजमेंट, ई पोस मशीन में आ रही त्रुटि एवं किरासन तेल वितरण योजना तथा आपूर्ति में संचालित अन्य विषय पर गहन समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश सभी संबंधित को दिए गए।

■ डीएसडी अभिकर्ता एवं एजीएम को ससमय खाद्यान्न का उठाव गोदाम से कर संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया-

अपर समाहर्ता सादात अनवर ने सभी मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र के संचालकों को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया। साथ ही डीएसडी अभिकर्ता एवं एजीएम को ससमय खाद्यान्न का उठाव गोदाम से कर संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वैसे राशनकार्ड धारी जो सुपात्र है और राशन लेने के पात्र नहीं रखते हैं, जल्द से जल्द अपना कार्ड सरेंडर करायें ताकि आपके कार्ड सरेंडर करने से गरीब और जरुरतमंद या राशन कार्ड पात्र रखने वाले लोगों का राशन कार्ड बनाया जा सके। समीक्षा बैठक के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रकाश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!