Bokaro: 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्रों में बी०एल०ओ० सुपरवाईजर द्वारा हाउसिंग अपार्टमेंट, हाउसिंग सोसाइटीज, गेटेड कम्युनिटीज टाउनशिप और इंडस्ट्रियल हाउसिंग कॉलोनियों आदि में मतदाता जागरूगता कार्यक्रम हेतु चुनावी शिविरों का आयोजन करने को लेकर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र -सह-अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में चास प्रखंड कार्यालय के सभागार में आज दिनांक 03 मार्च, 2022 को बैठक आयोजित किया गया।
बैठक के दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चास मिथिलेश चौधरी एवं बोकारो विधानसभा क्षेत्र के बी०एल०ओ, सुपरवाईजर उपस्थित थे। बैठक के दौरान निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र -सह- अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि मतदाता सूची में पंजीकरण एवं नए नामों को जोड़ने के कार्यों को तेज करने का निर्देश दिया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदाता सूची में पंजीकरण करा सके।
■ PSE का Verification कराते हुए चेकलिस्ट तीन दिनों के अन्दर जमा करना सुनिश्चित करेंगे-
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र -सह- अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने सभी सुपरवाईजर को निदेश दिया है कि सभी अपने-अपने बीएलओ से सम्पर्क कर PSE (Photo Similar Entries) का Verification कराते हुए चेकलिस्ट तीन दिनों के अन्दर जमा करना सुनिश्चित करेंगे। ताकि PSE चेकलिस्ट Verification पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सके।
■ कोई भी मतदाता छूटे नहीं-
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र -सह- अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने पर्यवेक्षक को निर्देश दिया कि वर्तमान में चल रहे मतदाता जागरूगता कार्यक्रम जो आगामी 15 मार्च 2022 तक संचालित रहेगा। उसमें सभी बी०एल०ओ० एवं सभी मतदाता को इस ऑनलाईन कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रचार प्रसार करेंगे, जो www.ecisveep.nic.in/contest/ के साईट पर उपलब्ध है। उन्होंने माननीय चुनाव आयोग के आदर्श वाक्य को दोहराया कहा कि ” कोई भी मतदाता छूटे नहीं”।
■ आवास परिसरों का डेटा बेस तैयार करें-
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र -सह- अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने बी०एल०ओ० पर्यवेक्षक को निदेश दिया कि वे एक भवन में छह से अधिक घरों या फ्लैटों वाले आवास परिसरों की सूची तैयार करें और संबंधित फ्लैटों / आवास परिसरो के अध्यक्ष / सचिव का नाम और मोबाइल नंबर के साथ इन आवास परिसरों का डेटा बेस तैयार करें। इन चिन्हित आवास परिसरों को निर्वाचक नामावली के भाग में पृथक खंड /अनुभाग (Section) के रूप में बनाया जाना चाहिए। साथ ही सभी बी0एल0ओ0 एवं पर्यवेक्षक के साथ इन आवास परिसरो में छूटे हुए मतदाताओं के नामांकन और चुनावी जागरूकता के लिए चुनावी शिविर आयोजित करें तथा संबंधित सुपरवाईजर इन आवास परिसरों में चुनावी शिविर आयोजित कर रिपोर्ट दिनांक 15 अप्रैल 2022 तक कार्यालय को रिपोर्ट जमा करेंगे ताकि कोई मतदाता छूटे नहीं।
■ गरूड़ा ऐप्प के माध्यम से संबंधित मतदाता का कलर फोटोग्राफ प्राप्त करें-
ब्लैक एण्ड व्वाईट फोटो मतदाता की सूची कार्यालय से प्राप्त कर शिघ्र बी०एल०ओ० के गरूड़ा ऐप्प के माध्यम से संबंधित मतदाता का कलर फोटोग्राफ प्राप्त करते हुए प्रतिस्थापित करना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए सभी बी०एल०ओ० सुपरवाईजर को निदेश दिया कि अपने-अपने संबंधित बी०एल०ओ० को अपने स्तर से बी०एल०ओ० के गरूड़ा ऐप्प में प्राप्त सभी प्रपत्रों को जांचोपरान्त समय सीमा के अनुरूप प्रपत्रों को अग्रसारित करने हेतु निदेशित करेंगे।