Bokaro: अब सड़कों पर बेसहारा पशुओं के साथ क्रूरता नहीं चलेगी। जिला प्रशासन ने इस दिशा में सख्त और ठोस कदम उठाने का फैसला किया है। शनिवार को समाहरणालय में उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पशु क्रूरता पर प्रभावी रोक के लिए नियमित निगरानी और समन्वित कार्रवाई का रोडमैप तय किया गया।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सार्वजनिक स्थलों पर घूमने वाले गैर-निजी पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक 45 दिन में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की जाए। सभी संबंधित विभागों को अपने-अपने दायित्वों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया। स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, नगर निगम चास, नगर परिषद फुसरो और पुलिस विभाग के साथ मासिक समन्वय बैठक अनिवार्य की गई है।

वहीं पशु संरक्षण में सक्रिय एनजीओ के साथ भी प्रतिमाह बैठक कर रिपोर्ट जिला कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया गया। बैठक में सार्वजनिक स्थलों पर विचरण करने वाले गैर-निजी पशुओं के लिए स्थायी सेल्टर होम और फीडिंग जोन के लिए स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया है। साथ ही दो माह के भीतर अस्थायी व्यवस्था शुरू करने को कहा गया। फीडिंग जोन ऐसे स्थानों पर विकसित होंगे, जहां आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

