Bokaro: अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत के नेतृत्व में बोकारो इस्पात सयंत्र (BSL) के अंदर परिचालित वाहनों की सघन जांच की गई। कई वाहनों में लदान क्षमता से अधिक माल लदे होने के कारण जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा की दृष्टिकोण से इन वाहनों को दोषी पाया, जिसके लिए कुल 12 वाहनों को लदान क्षमता से अधिक माल ढोने के कारण जप्त किया गया।
■ विभिन्न धाराओं का पालन नही करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी-
अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने बताया कि किसी भी प्लांट परिसर के अंदर अथवा बाहर मोटरवाहन अधिनियम 1988, मोटरवाहन करारोपण अधिनियम एवं झारखंड करारोपण अधिनियम के विभिन्न धाराओं का पालन नही करने वाले पर दैनिक स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सम्बन्धित पदाधिकारियों को इसकी जांच तेज करने को कहा। सघन जांच के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात पूनम मिंज सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
बीएसएल में मनाया जा रहा है “सड़क सुरक्षा” जागरूकता सप्ताह
बोकारो स्टील प्लांट में कर्मियों को “सड़क सुरक्षा” के प्रति जागरूक करने तथा सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से बीएसएल के सुरक्षा अभियंत्रण विभाग द्वारा 6 से 11 जून तक सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है.
इस क्रम में 6 जून को मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियंत्रण एवं अग्निशमन सेवाएं) श्री अमरेंद्र झा द्वारा संयंत्र के में गेट से ऑडियो-विज़ुअल से सुसज्जित सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को संयंत्र परिसर के अन्दर रवाना किया गया. सुरक्षा सुरक्षा जागरूकता रथ संयंत्र के विभिन्न मार्गो, मुख्य चौराहों तथा विभागों से गुजरते हुए ऑडियो-विज़ुअल के माध्यम से कर्मियों तक सड़क सुरक्षा सन्देश पहुंचाएगा. सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के दौरान संयंत्र के सभी मुख्य विभागों में सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला का भी आयोजन किया जायेगा .