Bokaro: सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी, 2023 के बीच मनाया जा रहा है। इस हेतु आज दिनांक 11 जनवरी 2023 को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह जागरूकता रथ जिले के सभी 9 प्रखंडों एवं दोनों शहरी क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी। इसके तहत दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चलाने वाले चालको को हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने को कहा जायेगा।
■ जगह-जगह सघन चेकिंग भी की जाएगी-
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि यह जागरूकता रथ जिले के सभी 9 प्रखंडों में जाएगा और वहां पर जाकर यातायात के नियम को पालन करने के लिए लोगों को जागरूक भी करेगा साथ ही जो दंडनीय प्रावधान भी है उसकी जानकारी देने का काम करेगी। साथ ही उपायुक्त ने यह भी कहा की जगह-जगह सघन रूप से जाँच अभियान भी की जाएगी और आने वाले सप्ताह में अनेक प्रकार के एक्टिविटी भी होंगे, जिसमें रन फॉर सेफ्टी कार्यक्रम भी निर्धारित हैं। 17 जनवरी 2023 को समापन किया जाएगा।
■ वाहन चालको को, यात्री, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को और ज्यादा जागरूक होना चाहिए-
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने बताया कि सभी तरह के वाहन चालको को, यात्री, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को और ज्यादा जागरूक होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों एवं चौक चौराहों पर जांच भी की जाएगी एवं लोगों को जागरूक भी की जाएगी ।
■ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूली छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी
बोकारो मे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत डीएवी सेक्टर-4 के छात्र एवं छात्राओ ने प्रभात फेरी निकाली जहाँ स्कूली छात्र आम जन मानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से शुरू हुआ यह अभियान 17 जनवरी तक चलेगा, इसके तहत प्रथम दिन सेक्टर-4 डीएवी के छात्रों ने प्रभात फेरी का आयोजन किया, रैली मे छात्रों ने हाथो मे सड़क सुरक्षा से जुड़े स्लोगन लिखे बैनर पोस्टर लेकर रैली मे शामिल हुए, इन्होने सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने के प्रति जागरूक किया ताकि सड़क दुर्घटनाओं मे कमी हो सक। प्रभात फेरी के दौरान बच्चों द्वारा आम लोगों के बीच नारा दिया गया ” कदम बढ़ाए हाथ मिलाए, झारखंड को सुरक्षित राज्य बनाए “