Bokaro: चिन्मय विद्यालय बोकारो में अंतर सदन फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अग्नि सदन, पृथ्वी सदन, जल सदन एवम वायु सदन की टीमों ने इसमें भाग लिया। आज का फाइनल मुकाबला वायु सदन एवम जल सदन के बीच खेला गया।
मैच पूर्व विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी एवम प्राचार्य सूरज शर्मा ने फाइनल खेलने वाले दोनों टीमों से मुलाकात की एवम शुभकामनाएं दी। संघर्षपूर्ण चले फाइनल मैच में निर्धारित समय तक दोनो टीमें1 -1 गोल की बराबरी पर रही। मैच का फैसला पैनल्टी शूट से किया गया।
जल सदन की और आए एक मात्र गोल श्रेयांस ने किया जबकि वायु सदन की और से आयुष सिंह, नीलाभ और अमित ने शानदार गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। मैच में निर्णायक की भूमिका रण विजय ओझा ,प्रांजल सेकिया, संजीव सिंह एवम प्रवीण कुमार ने किया।
आयुष कुमार सिंह को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द प्रतियोगिता का पुरस्कार शारिरिक शिक्षा के हेड हरिहर पांडेय द्वारा दिया गया। वरीय शारिरिक शिक्षक हरिहर पांडेय, देवदीप चक्रवर्ती , निशांत सिंह, ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। पाचवी एवम छठी के छात्रों ने मैच का भरपूर आनंद उठाया।