Bokaro: बोकारो जिला क्रिकेट संघ (BDCA) की ओर से आयोजित इंटर स्कूल (अंडर-16) टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप 2025-26 ‘लेट महादेव रॉय ट्रॉफी’ की शुरुआत 6 नवंबर 2025 से होगी। यह टूर्नामेंट +2 एच.एस. सेक्टर-2/डी ग्राउंड, बोकारो में खेला जाएगा। प्रतियोगिता में जिले के प्रमुख विद्यालयों की 10 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें दो समूहों — ग्रुप A और ग्रुप B — में बांटा गया है।
दो समूहों में होगी भिड़ंत
ग्रुप A में Holy Cross School, Bokaro, DAV Public School (Sector-IV), GGPS (Sector-V), Kendriya Vidyalaya (Chandrapura) और Chinmaya Vidyalaya शामिल हैं। वहीं ग्रुप B में DAV Public School (Sector-VI), Shree Ayyappa Public School (Sector-V), GGPS (Chas), Panda International School (Chira Chas) और S.R. International Academy (Chandrapura) की टीमें होंगी।
6 नवंबर से शुरू होंगे मुकाबले
पहला मैच Holy Cross School, Bokaro और DAV Public School, Sector-IV के बीच सुबह 9:00 बजे खेला जाएगा। इसी दिन दोपहर 1:00 बजे दूसरा मुकाबला DAV Sector-VI और Shree Ayyappa Public School, Sector-V के बीच होगा। मुकाबले रोजाना सुबह और दोपहर सत्र में खेले जाएंगे।
18 नवंबर को होगा फाइनल
टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 16 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे —
पहले सेमीफाइनल में ग्रुप-A के विजेता का सामना ग्रुप-B के रनर-अप से होगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप-B के विजेता का सामना ग्रुप-A के रनर-अप से होगा। फाइनल मुकाबला 18 नवंबर 2025 को सुबह 9:00 बजे खेला जाएगा।
सुविधाएं और आयोजन
सभी मैचों के लिए बोकारो जिला क्रिकेट संघ (BDCA) की ओर से मैच बॉल और रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता के नियम एवं दिशा-निर्देश BDCA द्वारा जारी किए गए हैं। इस चैम्पियनशिप का उद्देश्य स्कूल स्तर पर क्रिकेट प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का अवसर देना है।

