Hindi News

International Yoga Day: बोकारो में कुछ ऐसे मनाया गया ‘योग दिवस’-कैमरे की नजर से देखें…


Bokaro: ज़िले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पुरे जोश के साथ मनाया गया. जिले भर में कई योग शिविर आयोजित किए गए जिसमें छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों और आम निवासियों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया.

शरीर के सामंजस्य और शांति के लिए योग आवश्यक है. नियमित योग करने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है, वहीं योग मन को भी शांत रखता है. योग शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रहने में मदद करता है.

बोकारो में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कुछ इस तरह मनाया गया फोटो:

बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर पांच स्थित पुस्तकालय मैदान में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
बोकारो क्लब परिसर में BSL द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
व्यवहार न्यायालय बोकारो, परिसर स्थित न्याय सदन बोकारो में योग शिविर का आयोजन
बोकारो विधायक विरंची नारायण ने कहा कि 24 घंटे में एक घंटा भी योग के लिए समय निकाले
SP, Bokaro, चंदन झा ने कहा कि स्वास्थ्य रहने के लिए योग आवश्यक है
DDC कीर्तीश्री जी. ने कहा कि शरीर के सामंजस्य एवं शांति के लिए योग जरूरी
SDO, चास, दिलीप प्रताप सिंह ने कहा कि स्वयं योग करें एवं दूसरे को योग के लिए प्रेरित करें
DPS प्राचार्य, ए.एस. गंगवार ने कहा, योग मन, शरीर और आत्मा का मिलन है

Ayyappa स्कूल में बच्चों ने सूर्यनमस्कार एवं अन्य आसन किये
GGPS में बच्चो के साथ योग करते प्रिंसिपल सौमेन चक्रवर्ती
MGM पब्लिक स्कूल में बच्चो ने इस तरह किया योग
Pentecostal स्कूल में बच्चो ने योग दिवस पुरे उत्साह से मनाया
Chinmaya विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी ने कहा कि योग अनुशासित जीवन जीने की शैली है
सिटी पार्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग करते हुए
CRPF अधिकारीयों और जवानों ने केंद्रीय विद्यालय 1 में योग शिविर में भाग लिया
ESL Steel के परिसर में मनाया गया इंटरनेशनल योग दिवस
विहंगम योग, बोकारो मे योग दिवस मनाया गया
योग शिविर में भाग लेते पत्रकार. बोकारो दैनिक जागरण प्रभारी, बी.के पांडेय ने कहा कि योग को अपने दिनचर्या में शामिल करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!