रांची के मेन रोड पर हिंसा के बाद सरकार ने राजधानी में इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी है. गृह सचिव राजीव अरुण एक्का ने आदेश दिया है कि रांची में आज (शुक्रवार) शाम सात बजे से कल सुबह छह बजे तक सेवा बंद कर दी जाए.
अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने Jio Fiber सहित सभी मोबाइल सेवा प्रदाताओं द्वारा दी जाने वाली इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. रांची सदर एसडीओ के आदेश से कुछ इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है.
भाजपा नेता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार दोपहर प्रदर्शनकारियों ने रांची में जुलूस निकाला. अचानक जुलूस हिंसक हो गया और लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बदमाशों पर लाठीचार्ज किया और हवा में गोलियां चलाईं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची के मेनरोड में हुई हिंसा के बाद उसकी निंदा करते हुए चिंता जताई है.
राज्य के राज्यपाल रमेश बैस ने घटना पर संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और DGP नीरज सिन्हा से उपद्रव करने वालों की शिनाख्त कर जल्दी से गिरफ्तार करने की बात की है.