Bokaro: आठ महीनों से खाली पड़ी बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के डायरेक्टर इंचार्ज की कुर्सी अब भरने वाली है। पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज बोर्ड (PSEB) ने डायरेक्टर इंचार्ज पोस्ट के लिए इंटरव्यू की घोषणा कर दी है। 1 फरवरी यानि गुरुवार को PSEB वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये शॉर्टलिस्ट किए गए 12 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेगा। सम्भवतः गुरुवार देर शाम तक बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज की नाम की घोषणा हो जाएगी।
Click to follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
BSL डायरेक्टर इंचार्ज के पोस्ट के लिए रेस जबरदस्त
यूं तो सभी उम्मीदवार दमदार है, पर इस बार के डायरेक्टर इंचार्ज के रेस में सेल (SAIL) के आठ दिग्गज एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स (ED) है। इनके अलावा, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL) के सीजीएम और जीएम भी इस दौड़ में शामिल है। साथ ही मेकॉन (Mecon) के एक सीनियर जेनेरल मैनेजर और एक डीजीएम भी अपनी किस्मत आजमा रहे है। रेस जबरदस्त है और हर उम्मीदवार अपने आप में प्रबल दावेदार है। बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में डायरेक्टर इंचार्ज के नए चेहरे को लेकर कयासों का दौर जारी है।
इन पांच नामों पर लोगो का ज्यादा है ध्यान
बोकारो स्टील प्लांट (BSL) और सेल में नए डायरेक्टर इंचार्ज के चयन को लेकर खूब बातें हो रही है। कोई बीएसएल के ईडी वर्क्स, बीरेंद्र कुमार तिवारी को मजबूत दावेदार बता रहा है, तो कोई ईडी परियोजनाएं, चित्तरंजन महापात्रा को। सही मायनों में बीरेंद्र कुमार तिवारी पिछले आठ महीनों से बीएसएल प्लांट चला रहे है। वह सबसे सीनियर और अनुभवी भी है, पर उनकी नौकरी साल-ढेड़ साल ही बची है। चितरंजन महापत्रा को भी लोग स्ट्रांग कैंडिडेट बता रहे है। इन्हे भी बीएसएल प्लांट का अच्छा अनुभव है।
इन दोनों के आलावा अलॉय स्टील प्लांट, दुर्गापुर के ईडी एस. सुब्बाराज भी डायरेक्टर इंचार्ज के रेस में हैवीवेट कहे जा रहे है। इनका नाम भी कई लोगो के जुबान पर है। इन सबके बीच सेल के कार्यकारी निदेशक (कोलियरी) अनुप कुमार की भी चर्चा जोरो पर है। यह बोकारो स्टील प्लांट, बर्नपुर, कोयलरी आदि में उच्च पद पर रहे है। झारखण्ड के परिवेश में इनका अच्छा अनुभव है। वहीं पी. मुरुगेसन, दुर्गापुर के कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं) का नाम भी लोग कर रहे है। इन्हे भी इस पद का मजबूत दावेदार कहा जा रहा है।
आने वाला छह साल BSL के लिए काफी महत्वपूर्ण, दमदार DIc की जरुरत
अधिकारियों और कर्मचारियों का मानना है कि 2030 तक बोकारो स्टील प्लांट (BSL) की उत्पादन क्षमता 4.5 MTPA से बढ़कर 7.5 MTPA की जानी है। इसको लेकर प्लांट में भारी निवेश होना है। बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के अंदर बड़े लेवल पर ब्राउनफ़ील्ड प्रोजेक्ट पर काम होना है, जो चुनौतियों से भरपूर है। साथ ही प्रॉफिट के मामले में सेल में टॉप रहनेवाले बीएसएल को अपनी साख भी बनाये रखनी है। इन सब के लिए सेल कॉर्पोरेट के साथ-साथ राज्य सरकार की सपोर्ट की जरुरत होती है। जिसके लिए दूरदर्शी, डायनामिक, कड़क और स्मार्ट डायरेक्टर इंचार्ज की जरुरत है।
BSL के लिए काबिल अधिकारी चुनना PSEB के लिए चुनौती
कुछ हफ्तों पहले, केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के दो निदेशक और तीन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर समेत 26 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था। सेल के कई बड़े नाम जिनका चयन PSEB द्वारा हुआ था अंडर स्कैनर है। बोकारो इस्पात संयंत्र, सेल की बहुत महत्वपूर्ण इकाई है। बीएसएल प्लांट राष्ट्र की धरोहर है जो राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाती है। इसके डायरेक्टर इंचार्ज का पद बहुत बड़ी जिम्मेवारी है। जिसके लिए ईमानदार, कर्तव्यनिष्ट और दूरदर्शी अधिकारी की जरुरत है। देखना है इस बार के रेस में PSEB किस अधिकारी पर अपना भरोसा दिखाते हुए मुहर लगाती है।
सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (PSEB) 01 फरवरी को दोपहर 03:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक प्रभारी निदेशक बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के पद के लिए चयन करेगा। चयन बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
BSL डायरेक्टर इंचार्ज के पद के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है:
1. एस. सुब्बाराज, कार्यकारी निदेशक
अलॉय स्टील प्लांट, दुर्गापुर, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL)2. सुभाष कुमार दास, कार्यकारी निदेशक
ईएमडी (एलएंडआई), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अतिरिक्त प्रभार के साथ3. दुर्भा वेंकट जगन्नाथ, कार्यकारी निदेशक
कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL)4. बीरेंद्र कुमार तिवारी, कार्यकारी निदेशक
(संकार्य ), बोकारो इस्पात संयंत्र, भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड।5. पी. मुरुगेसन, कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं)
डीएसपी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)6. चित्तरंजन महापात्र, कार्यकारी निदेशक
कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं), बोकारो इस्पात संयंत्र, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)7. अनुप कुमार, कार्यकारी निदेशक (कोलियरी)
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL)8. सुब्रत मुखोपाध्याय, कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं),
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड9. प्रवीण कुमार, मुख्य महाप्रबंधक सीजीएम (सेवाएं)
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड10. मनोज कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीपी)
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड11. लोकेश साहू, वरिष्ठ महाप्रबंधक वरिष्ठ महाप्रबंधक
नगरनार, मेकॉन लिमिटेड12. ब्रजेश कुमार सिन्हा, उप महाप्रबंधक (सी एंड सी)
कोक ओवन अनुभाग, रांची, मेकॉन लिमिटेड