Bokaro: बोकारो सदर अस्पताल के डॉक्टर नसीम के मौत मामले को लेकर उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर गठित पांच सदस्यीय जांच कमेटी ने शनिवार को सदर अस्पताल पहुंच चिकित्सा पदाधिकारियों/घटना के दिन ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों आदि से पूछताछ की। जांच कमेटी का नेतृत्व अपर समाहर्ता सदात अनवर ने की।
अपर समाहर्ता सादात अनवर ने बताया कि जांच टीम ने डॉक्टर नसीम से जुड़ी विभिन्न बिंदुओं पर जांच की है। उस दिन ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से भी जानकारी ली गई है। जांच में सभी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने सहयोग किया है। टीम ने डॉक्टर नसीम के परिजनों से भी जानकारी ली है। जल्द ही टीम एक जांच प्रतिवेदन उपायुक्त को समर्पित करेगी। ज्ञात हो कि, 14 जनवरी को सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉक्टर नसीम की मौत अस्पताल में मरीजों का ईलाज करने के दौरान हो गई थी।
मौके पर टीम के सदस्यों के अलावा जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, डीपीएमयू संजय कुमार समेत अन्य उपस्थित थे। उनके साथ सिविल सर्जन डा. अभय भूषण प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, उप समाहर्ता भूमि सुधार जेम्स सुरीन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एच के मिश्रा उपस्थित थे।