Bokaro: बेरमो के जरांगडीह रेलवे साइडिंग में सोमवार देर रात हुई फायरिंग की घटना के मामले में एसपी बोकारो चंदन कुमार झा ने आज घटनास्थल जा कर स्तिथि का दौरा किया। स्पॉट में अपराधकर्मियों द्वारा लगाए गए पोस्टर में भले ही – माओवादी संगठन एनएसपी (न्यू आर्म्ड पीपुल्स फ्रंट) – का उल्लेख हो, लेकिन एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना अपराधियों द्वारा अंजाम दिया हुआ प्रतीत होता है।
एसपी ने मौके पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि “पुलिस विभिन्न एंगल से जाँच कर रही है ताकि अपराधियों का पता लगाकर उनको पकड़ा जा सके। एक पुलिस टीम का गठन किया गया है। हमें कुछ अपराधियों के बारे में जानकारी मिल रही हैं। लेकिन जब तक हम सत्यापित नहीं कर लेते हम उनके नामों का खुलासा नहीं कर सकते।
पुलिस ने घटना के वक्त मौके पर मौजूद सीसीएल कर्मचारियों से भी पूछताछ की। हालांकि पुलिस का यह भी मानना है कि यह घटना रेलवे साइडिंग में हुइ है तो शायद इसके पीछे पैसे से जुड़ा एंगल भी हो सकता है। जिसका खुलासा जाँच के बाद ही हो सकता है।
बताया जा रहा है कि बीते रात बाइक पर सवार करीब 15 से 16 हथियारबंद लोग रेलवे साइडिंग पहुंचे और दर्जनों राउंड फायरिंग की. उन्होंने वहां खड़े वाहनों पर भी गोलियां चलाईं. घटना के समय रेलवे साइडिंग पर मौजूद मजदूर व कर्मचारी जान बचाने के लिए छिप गए। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए।