Bokaro: सिटी सेंटर स्तिथ IPEC के कई बच्चों ने JEE MAIN -1 में बाजी मारी है. सफल हुए अधिकतर बच्चे शहर के विभिन्न स्कूल के छात्र है और IPEC कोचिंग इंस्टिट्यूट में भर्ती होकर परीक्षा की तैयारी किये थे. JEE MAIN के परिणाम के घोषणा के साथ ही IPEC का माहौल उत्सव में बदल गया. बच्चों के संग संस्थान के डायरेक्टर ऋषि झा, फैकल्टी मेंबर्स ने मिलकर केक काटा और खुशियाँ मनाई.
आईपेक बोकारो के छात्रा शिवानी मिश्रा ने 99.80 परसेंटाइल JEE MAIN जुलाई सेशन में प्राप्त कर बोकारो के गर्ल टॉपर बने . साथ ही संस्थान के रिशव राज (99.75,) आयुष (99.67) मोहित गुप्ता (99.60) प्रताप कुमार (99.38), निशित रौशन (99.45), विधि अग्रवाल (99.23) ने 99 पर्सेंटाइल से जायदा अंक प्राप्त किया है.
संस्थान के निदेशक ऋषि कुमार झा ने कहा कि संस्थान से 83 छात्रों का अंक 95 परसेंटाइल से अधिक प्राप्त हुआ है. विगत 9 वर्षो मे सर्वाधिक सफलता देने का श्रय संस्थान का रहा है. इस वर्ष भी अपनी रिजल्ट की गरिमा को दोहरा कर एडवांस्ड के रिजल्ट को बेहतर करने के लिए वचनबद्ध है.
ऋषि कुमार झा ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाये दी और उन्हें एडवांस्ड मे अच्छे अंक लाने के लिए प्रेरित किया.