Advertorial

IPEC के शिक्षको के “magical teaching” का कमाल, 65 बच्चों ने लहराया सफलता का परचम


Bokaro: यूं तो बोकारो के सभी कोचिंग संस्थानों के बच्चो ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बढ़िया प्रदर्शन किया, पर उन सभों में इस बार IPEC कोचिंग संस्थान का रिजल्ट उत्कृष्ट रहा। फिजिक्स (भौतिक विज्ञान) के प्रख्यात शिक्षाविद, ऋषि झा द्वारा संचालित IPEC में शनिवार को जीत और जश्न का माहौल था। शहर में भी IPEC के बच्चो के शानदार प्रदर्शन की चर्चा जोरो पर थी।

इस बार के जेईई एडवांस्ड परीक्षा में IPEC इंजिनियरिंग कोचिंग संस्थान के 65 से भी अधिक बच्चो ने सफलता का परचम लहराया है। एहि नहीं जेईई एडवांस्ड के सिटी टॉपर साहिल कुमार भी इसी संस्थान के है। पिछले कुछ सालों से IPEC कोचिंग संस्थान ने लगातार अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से इस शैक्षणिक राजधानी बोकारो में अपनी अलग पहचान बनाई है।

परिणाम घोषित होने के बाद, चेहरे पर सफलता की मुस्कराहट लिए, अपने कोचिंग संस्थान पहुंचे हरेक बच्चो के ज़ुबान पर ‘ऋषि झा सर’ का नाम था। बताया जाता है कि ऋषि झा फिजिक्स को लेकर अपने ‘magical teaching’ के लिए प्रसिद्ध है। वह जिस सहजता के साथ फिजिक्स समझाते है, बच्चे उनके फैन हो जाते है। अपने संस्थान के हरेक बच्चे से उनका एक अलग सा जुड़ाव रहता है।

शनिवार शाम, IPEC कोचिंग संस्थान में बच्चो और शिक्षको ने अपनी सफलता की खुशियाँ मिलकर मनाई। बच्चो के सफलता से IPEC के हरेक शिक्षक उत्साहित है। कई शिक्षको ने कहा कि कोरोनाकाल में पढ़ाई ऑनलाइन होने के बावजूद भी बच्चो ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। वही बच्चो ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षको को दिया।

IPEC संस्थान के छात्र साहिल कुमार ने 1364 रैंक लेकर शहर में टॉपर रहे। वही आकाश आयुष मोदी ने 2022 रैंक लाया। स्वाति श्रेया (2238), अमृत लाल सिंह (3046), शिवांश (3335), अभिनव प्रकाश (3710), ओम कुमार रक्षित (3907), अनिल कुमार मण्डल (आबीसी -8119), हर्षवद्यन (9109), हर्ष राज (9196), अमीषा सिंह (9515), अपूर्व काबरा (9590), हर्षित (11916) रैंक हासिल किया है।

IPEC के मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषि झा ने बताया कि आईपेक के 65 छात्रों ने जेईई एडवांस्ड में सफलता हासिल किया है। उन्होंने इसका श्रेय छात्रों के लगन और संस्थान के अनुभवी शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को दिया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!