Bokaro: जय झारखंड मजदूर समाज (JJMS) के आह्वान पर बोकारो में इस्पातकर्मियों और ठेकाकर्मियों ने सेफ्टी विभाग की लापरवाही, 39 महीने के एरियर, वेतन संशोधन और सुरक्षा सुविधाओं की कमी के खिलाफ जोरदार हल्ला बोल प्रदर्शन किया। मजदूरों ने चेतावनी दी कि मांगें नहीं मानी गईं तो बड़ा आंदोलन होगा।
जेजेएमएस के महामंत्री बी.के. चौधरी के नेतृत्व में कर्मियों ने सेफ्टी भवन के समक्ष जमकर नारेबाजी की। मजदूरों ने “जान है तो जहान है” जैसे नारे लगाए। बी के चौधरी ने आरोप लगाया कि प्रबंधन की नजर में मजदूरों की जान की कोई कीमत नहीं है। उन्होंने कहा कि सेफ्टी विभाग की लापरवाही के कारण आकस्मिक दुर्घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। मृत मजदूरों के आश्रितों को नियोजन दिया जाता है, लेकिन दुर्घटना में अपंग हुए मजदूरों को “कचरे की तरह” बाहर कर दिया जाता है, जो अमानवीय है। See Video–
महामंत्री बी.के. चौधरी ने कहा कि सुरक्षा विभाग का मूल दायित्व मजदूरों के बीच जाकर सुरक्षा उपकरण, हाउसकीपिंग और कामकाजी माहौल की जांच करना है, लेकिन विभाग कागजी औपचारिकताओं तक सीमित रह गया है। इसके कारण दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति हो रही है। उन्होंने कहा कि मानसिक तनाव भी दुर्घटनाओं का बड़ा कारण है और प्रबंधन को सुरक्षा विभाग को सक्रिय करते हुए मजदूरों के तनाव को कम करने के लिए कदम उठाने चाहिए। कार्यक्रम में कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।


