Education Hindi News

जैक 09 वी. बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, टॉप 5 में बोकारो जिला ने बनाई जगह


झारखंड अद्यिविद्य परिषद (जैक) द्वारा आहूत 09 वी. की परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया है। उपायुक्त विजया जाधव के मार्ग- दर्शन में जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में प्री बोर्ड टेस्ट का आयोजन किया गया था। जिससे विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की शैक्षणिक क्षमता में बढ़ोतरी हुई। इससे जिले के छात्रों ने पूरे राज्य में टॉप 05 में अपना स्थान अर्जित किया।

उपायुक्त ने जिले के छात्रों,शिक्षकों, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अभिभावकों को इस प्रदर्शन के लिए बधाई दी है एवं आगे भी इस क्रम को जारी रखते हुए और बेहतर करने की बात कहीं है।

बोकारो जिला पूरे राज्य में 99.351 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि 09वीं की वार्षिक परीक्षा 11 – 12 मार्च 2025 को हुई थी। आज शाम परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। इसमें बोकारो जिले से कुल 24,193 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 24,036 बच्चे प्रमोटेड किये गये हैं। 156 बच्चे मारजिनल हुए है।

बेहतर परिणाम के बाद खुशी का माहौल है। बता दें कि 09 वीं बोर्ड की परीक्षा में कोडरमा जिला 99.547 प्रतिशत रिजल्ट के साथ राज्य में पहले स्थान पर रहा। जबकि 99.376 प्रतिशत रिजल्ट के साथ हजारीबाग दूसरे स्थान पर, 99.351 लाकर बोकारो तीसरे स्थान पर, 99.196 के साथ गिरिडीह चौथे स्थान पर, 99.063 के साथ रांची पांचवें स्थान पर, 99.014 के साथ धनबाद छठे स्थान पर, 98.989 प्रतिशत के साथ रामगढ़ सातवें स्थान पर, 98.977 प्रतिशत अंक लाकर गुमला आठवें स्थान पर, 98.952 प्रतिशत अंक लाकर पूर्वी सिंहभूम जिला नौ वें और 98.809 प्रतिशत अंक लाकर पलामू दसवें स्थान पर रहा है।

जानकारी हो कि, उपायुक्त के पहल पर पहली बार प्रदर्शन को बेहतर करने एवं जिले की रैंकिंग में सुधार को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर कार्य किया गया। सरकारी विद्यालयों में प्रि- बोर्ड टेस्ट का आयोजन किया गया।

स्वयं उपायुक्त ने प्रि-बोर्ड टेस्ट परीक्षा को लेकर दो विषयों का प्रश्न पत्र तैयार किया था। शेष विषयों के लिए प्रश्न पत्र विभिन्न सरकारी – निजी विद्यालयों के विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया था। नियमित अंतराल पर टेस्ट का आयोजन करके जिले के छात्रों की शैक्षणिक दक्षता में सुधार लाया गया है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!