Bokaro: JMM के जय झारखंड मजदूर समाज के कार्यालय सेक्टर 9 में महामंत्री बी के चौधरी के अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी, शाखा कमिटी एवं सक्रिय सदस्यों की बैठक में सेल प्रबंधन और एनजेसीएस के नेताओं के ढुलमुल रवैये खिलाफ चर्चा हुई। सदस्यों ने एनजेसीएस नेताओ और सेल प्रबंधन के साथ हो रही नूरा कुस्ती पर चिन्ता व्यक्त करते हुए पुनः चिमनी का धुआं बन्द करने की बात कही।
महामंत्री बी के चौधरी ने कहा कि बोकारो मे आज तक युनियन का चुनाव नहीं हुआ फिर किस हैसियत से यहाँ से एनजेसीएस में मजदूरों के आर्थिक भाग्य को तय करने के लिए मीटिंग में भेजा जा रहा है। जिसका जवाब बीएसएल प्रबंधन को सार्वजनिक रूप से देना चाहिए अन्यथा यहाँ से एनजेसीएस में भेजना बन्द करे।
वेज रिविजन में 59 महीने का बिलम्ब हो चुका है जिससे प्रत्येक मजदूरों को 3 से 4 लाख रुपये का नुकसान हो चूका है बावजूद दोनों के बीच एक हुए समझौते के तहत बार बार बैठक होना फिर बिना निर्णय का समाप्त हो जाने के पिछे का मंशा दर्शाता है कि जितना बिलम्ब होगा उतना हीं प्रबंधन को बचत होगा, क्योंकि इन्हीं नेताओं के समझोते के कारण बढ़े हुए भताओं का एरियर नहीं देने का प्रावधान बना हुआ है।
चौधरी ने कहा कि वास्तविकता यह है कि दोनों में समझौता हो चुका है की कितना एमजीबी, पर्क के साथ साथ 01,01,2017 से एरियर का क्या करना है। एनजेसीएस का बार बार बैठक होना फिर बिना निर्णय का समाप्त हो जाना सिर्फ मजदूरों को घड़ियालू आंसू देखाना है।अगर ईमानदारी से मजदूरों के हक अधिकार और मान सम्मान के प्रति संवेदनशीलता रहता तो मजदूरों के बीच आकर चिमनी का धुआं बन्द करने का प्रस्ताव देता।
इसलिए नन -एनजेसीएस ने निर्णय लिया है कि 20,09,2017 से सभी विभागाध्यक्ष कार्यालय के सामने प्रदर्शन के बाद 30,09,2021 को प्लांट गोलचक्कर से अधिशासी निदेशक संकार्य कार्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन के माध्यम से हड़ताल का नोटिस दिया जायगा। जिसके तहत प्लांट का चक्का जाम के साथ साथ चिमनी का धुआं बन्द कर दिया जायगा। बैठक में के के मंडल, यू सी कुम्भकार, एस के सिंह, आशिक अंसारी