Bokaro: शहर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सोमवार को पूरे शहर में श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा में गहरी आस्था दिखाई। मंदिरों में आयोजित जन्मोत्सव के दौरान भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की गई, और आधी रात के बाद भी यह सिलसिला जारी रहा। जैसे-जैसे शाम ढलती गई, मंदिरों में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई। भक्त पूरे दिन उपवास पर रहकर और फलाहार करके भगवान श्रीकृष्ण का स्मरण करते रहे।
मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया था
कई मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन का आयोजन किया। सेक्टर 2 बी स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे। इसी तरह, सेक्टर 12 और सेक्टर 4 के मंदिरों में भी देर रात तक पूजन समारोह आयोजित किए गए। Join Whatsapp:
https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
देर रात तक रौनक
सेक्टर 9, माराफारी, बारी कोऑपरेटिव, रानी पोखर, और चास जैसे क्षेत्रों में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर देर रात तक रौनक रही। इन स्थानों पर स्थापित भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति के पट रात 12 बजे खोले गए, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने हरि बोल, हाथी-घोड़ा, पालकी, और जय कन्हैया लाल की जैसे नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। Join Whatsapp :
https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x