Bokaro: जयंत हत्याकांड के विरोध में चल रहे आंदोलन के बीच बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह खुलकर सामने आ गए हैं। सेक्टर-1 स्थित हंस रीजेंसी में आयोजित पार्टी कार्यक्रम के दौरान विधायक ने तीखा और भावुक बयान देते हुए कहा कि यदि आरोपी विनोद खोपड़ी को सजा नहीं दिला पाए, तो वे अपने पिता की कसम खाकर कहते है की वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
विधायक ने साफ शब्दों में कहा कि बोकारो की धरती अब किसी भी तरह की क्रिमिनल एक्टिविटी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को वे प्रताड़ित करते हैं, उसका भी परिवार होता है और अपराधियों का भी परिवार होता है। इस सच्चाई को उन्हें समझना होगा। See Video–

कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि जब हमारे “संविधान बचाओ रैली” के आह्वान पर जहां 10 हजार लोग जुट जाते हैं, वहीं यदि “विनोद खोपड़ी हटाओ अभियान” करें और एक लाख लोगो को लेकर उसके घर चले जाये। तो क्या होगा ? उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या हम चाहें तो उसके घर तक नहीं पहुंच सकते?
विधायक ने आरोप लगाया कि कुछ नेता आरोपी को बचाने में लगे हुए हैं और जनता सब कुछ जानती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है और प्रशासन व सरकार दोषी को सजा दिलाकर ही दम लेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों की गतिविधियों पर उनकी पैनी नजर है और यदि कोई अधिकारी आरोपी को बचाने की कोशिश करता है, तो उसे भी दोषी माना जाएगा।

