Education Hindi News

जेईई एडवांस 2023: बोकारो के इन पांच स्कूलों के 60 से ज्यादा बच्चे सफल


Bokaro: बोकारो के छात्रों ने जेईई एडवांस में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। रविवार होने के कारण लगभग सभी स्कूल बंद रहे। उनमें से प्रमुख स्कूलों ने कुछ छात्रों के नामों का खुलासा किया है जबकि और सफल छात्रों का संकलन अभी भी जारी है।

जानकारी के अनुसार, ज़िले के पांच चर्चित स्कूलों – दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), बोकारो, चिन्मय विद्यालय, गुरु गोबिंद स्कूल पब्लिक स्कूल (GGPS), श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल और पेंटेकोस्टल असेंबली स्कूल – के 69 से अधिक छात्र सफल हुए हैं। इनमे अधिकांश छात्र डीपीएस, चिन्मया और अय्यप्पा के हैं।

डीपीएस बोकारो के 25 से अधिक छात्रों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। डीपीएस के प्रवक्ता ने कहा कि हर्ष बिहानी ने सीआरएल (कॉमन रैंक लिस्ट) -एआईआर 2097 के साथ शीर्ष रैंक हासिल किया, जबकि प्रिंस कुमार एआईआर 5136 के साथ स्कूल में दूसरे टॉपर बने।

अन्य डीपीएस छात्र श्रेयस कुमार जायसवाल (AIR – 5655, कैट। 1114), प्रसून देव (AIR – 5946, कैट। – 1198), क्रिश चंचल (AIR – 6675), सत्यम (AIR – 8283, कैट। 1108) और आर्यन कश्यप हैं। (एआईआर – 8810, कैट। – 1987)। वहीं, डीपीएस चास के दो छात्रों ने भी जेईई एडवांस की परीक्षा पास की है। युवराज कुमार ने 461 वीं रैंक (ST) हासिल किया, जबकि श्रीजन सिन्हा को ऑल इंडिया रैंक 20420 मिला है।

चिन्मय विद्यालय के छात्रों ने भी एक बार फिर जेईई एडवांस में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। स्कूल के पीआरओ संजीव कुमार ने कहा कि जहां 24 छात्र अच्छे रैंक लाकर सफल हुए, वहीं उम्मीद की जाती है कि यह संख्या और भी अधिक होगी।

चिन्मय विद्यालय के छात्र उज्ज्वल लाल ने सामान्य वर्ग में AIR 3401 रैंक प्राप्त किया। अन्य सफल छात्रों में चंद्रकांत सुमन (श्रेणी में 557वीं रैंक), श्रेयांस जायसवाल (श्रेणी में 1115वीं रैंक), सोमांशु कुमार (श्रेणी में 1218वीं रैंक), कृति कुमारी (श्रेणी में 2275वीं रैंक), और आदित्य पासवान (श्रेणी में 2776वीं रैंक) शामिल हैं।

उपरोक्त दो स्कूलों के अलावा, श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के लगभग 10 छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के निदेशक एसएस महापात्रा ने कहा कि सामान्य श्रेणी में ऐमन आशना ने एआईआर 4213 हासिल किया, आशीष रंजन ने ओबीसी श्रेणी में 4252 रैंक और सामान्य श्रेणी में आदित्य आर्यन AIR 6029 रैंक हासिल किया।

बोकारो के गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल (जीजीपीएस) के छात्रों ने भी जेईई एडवांस में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। सौमेन चक्रवर्ती, प्राचार्य ने कहा कि ललित नारायण ने 10634 की प्रभावशाली कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) रैंक हासिल की, इसके बाद विवेक कुमार ने 17921 की सीआरएल रैंक हासिल की। इसके अलावा, रोहित कुमार ने 21091 की सीआरएल रैंक हासिल की, जबकि जीवेश प्रकाश सिंह ने 23509 की सराहनीय सीआरएल रैंक हासिल की।

पेंटेकोस्टल असेंबली स्कूल के अन्य चार छात्रों ने भी इस साल जेईई एडवांस में सफलता प्राप्त किया है। पेंटेकोस्टल असेंबली स्कूल के डेनियल प्रसाद ने कहा कि सफल छात्रों का यह ग्राफ के और बढ़ने की उम्मीद है।

बोकारो में IPEC कोचिंग के छात्रों में भी जेईई एडवांस की सफलता का जश्न मनाया। आईपीईसी के चार छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण की है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!