Education Hindi News

JEE MAIN-1 : 28 से फिर शुरू हो रही परीक्षा, कुल 1416 अभ्यर्थी होंगे शामिल


Bokaro: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से इंजीनियरिंग संस्थानों में नामांकन के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन) के प्रथम सत्र के तहत 28 जनवरी 2025 (मंगलवार) से परीक्षाओं का सिलसिला लगातार तीन दिनों के लिए फिर शुरू हो रहा है।

एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यहां बनाए गए दो केंद्रों पर 28, 29 और 30 जनवरी को कुल 1416 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

उन्होंने बताया कि चास के नवाडीह मूर्तिटांड़ स्थित आरआर टेक्नोलॉजी सेंटर पर 28 जनवरी को प्रथम पाली में 123 एवं दूसरी पाली में 130 तथा 29 जनवरी को पहली पाली में 114 और दूसरी में 115 कैंडिडेट शामिल होंगे। इसी प्रकार, चिकसिया (चास) स्थित अल्फा आईसीटी सेंटर में 28 जनवरी को दोनों ही पालियों में 220-220, 29 जनवरी को भी दोनों पालियों में 220-220 तथा परीक्षा के अंतिम दिन 30 जनवरी को केवल पहली पाली में 54 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

इसके पूर्व, 22 से 24 जनवरी तक तीन दिनों की अवधि में उक्त दोनों केंद्रों पर कुल पंजीकृत 2069 में से 1986 अभ्यर्थी परीक्षा दे चुके हैं। डॉ. गंगवार ने बताया कि परीक्षा के सफल, सुचारू और कदाचारमुक्त संचालन की पुख्ता व्यवस्था की गई है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!