इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित देश की सर्वप्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE Main) बुधवार को बोकारो में शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई। पहले दिन यहां बनाये गए दोनों ही केंद्रों पर दोनों पालियों को मिलाकर कुल आवंटित 707 में से 676 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 31 अनुपस्थित रहे। एनटीए के सिटी कोआर्डिनेटर एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने कहा कि परीक्षा पूरी तरह से कदाचार-मुक्त शुरू हुई है। कहीं से भी किसी गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं है।
चिकसिया (चास) में डॉ. एस. राधाकृष्णन बीएड कॉलेज के समीप बोकारो एजुकेशन ट्रस्ट कैंपस स्थित अल्फा आईसीटी सेंटर में बने केंद्र में पहली पाली में कुल 141 में 135 कैंडिडेट ने परीक्षा दी। जबकि, 06 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में कुल 145 में 139 ने परीक्षा दी और 06 अनुपस्थित रहे।
वहीं, ग्वालाडीह मोड़, पुरुलिया रोड, चास स्थित क्रिसेन्ट लैब्स (क्रिसेन्ट पब्लिक स्कूल के निकट) स्थित सेंटर में प्रथम पाली में कुल आवंटित 212 में 203 उपस्थित तथा 09 अनुपस्थित रहे। इसी सेंटर पर दूसरी पाली में कुल 209 में 199 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए तथा 10 अनुपस्थित रहे।

डॉ. गंगवार ने परीक्षा के सुचारू एवं शांतिपूर्ण शुरुआत को लेकर केंद्राधीक्षकों, पर्यवेक्षकों एवं जिला प्रशासन के सहयोग के प्रति विशेष रूप से आभार व्यक्त किया है।

