Bokaro: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से इंजीनियरिंग संस्थानों में नामांकन के लिए आयोजित की जाने वाली देश की सबसे प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन) का दूसरा सत्र बुधवार को बोकारो में शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुआ। 2 से 9 अप्रैल की अवधि में हो रही इस परीक्षा के पहले दिन बोकारो के दो केन्द्रों पर कुल 715 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 37 अनुपस्थित रहे।एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने बताया कि नवाडीह मूर्तिटांड़ स्थित आरआर टेक्नोलॉजी में बनाए गए सेंटर पर पहली पाली में कुल 137 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 7 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली में 134 उपस्थित तथा 10 अनुपस्थित रहे।
इसी प्रकार, चिकिसिया (चास) में डॉ. एस. राधाकृष्णन बीएड कॉलेज के समीप बोकारो एजुकेशन ट्रस्ट कैंपस स्थित अल्फा आईसीटी सेंटर में बने केंद्र में प्रथम पाली में 221 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 11 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 223 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 9 अनुपस्थित रहे।
डॉ. गंगवार ने कहा कि परीक्षा पूरी तरह से कदाचार-मुक्त शुरू हुई है। कहीं से भी किसी गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने परीक्षा की सुचारू एवं शांतिपूर्ण शुरुआत को लेकर केंद्राधीक्षकों, पर्यवेक्षकों एवं जिला प्रशासन के सहयोग के प्रति विशेष रूप से आभार व्यक्त किया है।