Crime Hindi News

रात में गुलेल लेकर घूमते थे ! यूपी से आए ‘गहना चोर’ बोकारो में धराए, लाखों के जेवर बरामद


Bokaro: ज़िले के बालीडीह में बिरेन्द्र ज्वेलर्स से हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा। अंतर्राज्यीय ज्वेलरी चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, चोरी के जेवरात बरामद। गैंग उत्तर प्रदेश के बदायूं से संचालित, शटर काटकर करते थे वारदात। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xबालीडीह में ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी
7 मार्च 2025 को बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र स्थित चंचली मार्केट की “बिरेन्द्र ज्वेलर्स” में अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे सेंधमारी कर लाखों के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। दुकान मालिक बिरेन्द्र स्वर्णकार द्वारा अगले दिन पुलिस को दी गई लिखित शिकायत के आधार पर बालीडीह थाना में प्राथमिकी संख्या 89/25 दर्ज की गई। चोर दुकान में लगे CCTV का DVR भी साथ ले गए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

गंभीरता को देखते हुए बनी विशेष टीम
मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए बोकारो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी और मानव स्रोतों के माध्यम से कड़ी मेहनत करते हुए मामले का सफल उद्भेदन किया। जांच में पता चला कि चोरी एक सक्रिय अंतर्राज्यीय गिरोह द्वारा की गई थी, जो भारत के विभिन्न राज्यों में घूम-घूमकर ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाता है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

गिरोह का मास्टरमाइंड और उनकी चालाकी  
गिरोह का सरगना नरेश, भोजपुर (बदायूं, उत्तर प्रदेश) निवासी है, जिस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और उत्तर प्रदेश पुलिस ने उस पर इनाम भी घोषित कर रखा है। गैंग चोरी से पहले संबंधित शहर में किराये पर कमरा लेकर दिन में साइकल से कुर्सी बेचने का बहाना कर रेकी करता था। रात में शटर काटने के लिए इलेक्ट्रिक कटर और बोल्ट कटर जैसी मशीनों का प्रयोग किया जाता था। कुत्तों से निपटने के लिए गुलेल और कांच की गोलियां भी रखते थे।

गिरफ्तारी और बरामदगी
टीम ने चास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में छापा मारकर गिरोह के चार सदस्यों—धर्मपाल, ब्रिजेश, भीम सिंह और राजेन्द्र को गिरफ्तार किया। आरोपी किराये पर रहकर अगली वारदात की योजना बना रहे थे। पुलिस ने उनके पास से चोरी के जेवर और उपकरण बरामद कर लिए हैं। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।  Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 

#BokaroTheft , #JewelryHeist , #CrimeNews , #InterstateGang , #BalidihCrime , #BokaroPolice , #ChasRaid , #UttarPradeshGang , #GoldSilverTheft , #CCTVHeist #BokaroTheft , #JewelryHeist , #CrimeNews , #InterstateGang , #BalidihCrime , #BokaroPolice , #ChasRaid , #UttarPradeshGang , #GoldSilverTheft , #CCTVHeist


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!