Bokaro: शहर में जीजीपीएस स्कूल में आयोजित फर्स्ट दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल ट्रॉफी वूमेन्स नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप–2025 के तहत रविवार को जूनियर, कैडेट और सीनियर वर्ग के रोमांचक मुकाबले खेले गए। पूरे दिन चले फाइनल व निर्णायक मुकाबलों के बाद विभिन्न भार वर्गों के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें खिलाड़ियों ने दमदार तकनीक और अनुशासन का परिचय दिया।

जूनियर वर्ग के 46 किलोग्राम भार वर्ग में झारखंड की अनुराधा कुमारी और प्रियंका कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया, जबकि ममता कुमारी और तनुजा कुमारी को रजत से संतोष करना पड़ा। 49 किलोग्राम भार वर्ग में शकीरा उरांव और अनुष्का कुमारी ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, वहीं श्रेय सिंह को रजत पदक मिला।
कैडेट वर्ग में 51 किग्रा भार वर्ग में आंध्र प्रदेश की गार्गी चौधरी ने स्वर्ण पदक जीतकर सबका ध्यान खींचा, जबकि झारखंड की तमन्ना कुमारी और मनीषा कुमारी को रजत पदक मिला। इसी वर्ग में मानवी कुमारी ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 29 किलोग्राम भार वर्ग में रौनक कुमारी (Jharkhand) ने स्वर्ण पदक हासिल किया।

सीनियर वर्ग में भी झारखंड की खिलाड़ियों का दबदबा रहा। 46 किलोग्राम भार वर्ग में श्रृष्टि मुर्मू ने स्वर्ण और तुम्पा कुमारी ने रजत पदक जीता। वहीं 53 किलोग्राम भार वर्ग में टन्नू कुमारी ने स्वर्ण तथा कल्पना महतो ने रजत पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन बोकारो जिला प्रशासन के सहयोग से सुव्यवस्थित ढंग से किया जा रहा है। शेष मुकाबले और फाइनल मैच 29 दिसंबर को खेले जाएंगे, जिसके बाद प्रतियोगिता का समापन होगा।


