Bokaro: झारखण्ड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट ऑथॉरिटी (JIADA) के बोकारो रीजन में पिछले दो दशकों में पहली बार पूर्णकालिक क्षेत्रीय निदेशक के रूप में कीर्ति श्री की पदस्थापना हुई है। बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष संजय बैद के नेतृत्व में नवनियुक्त जीयाडा की क्षेत्रीय निर्देशक कीर्ति श्री से उनके कार्यालय में मिला। और उनको एक पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया।
संजय बैद ने नवनियुक्त क्षेत्रीय निदेशक का ध्यान बियाडा की विभिन्न इकाइयों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया। उनसे कहा कि जियाडा के तीव्र विकास हेतु आवश्यक है कि तेजी से बदल रहे तकनीकी युग में बोकारो की इकाइयों हेतु वर्कशॉप का आयोजन किया जाए। जिसमें नई तकनीक से कम लागत में उत्पादन बढ़ाने के तरीको से यहां के उद्यमीयो को अवगत कराया जाए।

बोकारो औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों को निर्बाध एवं गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने, उन्हें पानी की उपलब्धता, औधोगिक क्षेत्र की सडको वं स्ट्रीट लाइट का अनुरक्षण कराने की मांग भी बैद ने की। संजय बैद ने क्षेत्रीय निदेशक को बताया कि बियाडा द्वारा अधिग्रहित जमीन अब लगभग समाप्त हो चुकी है। इसलिए नई जमीन का अधिग्रहण कर उद्योगिक क्षेत्र का विस्तार किया जाए, साथ ही इन इकाइयों हेतु आवासीय परिसर को भी विकसित किया जाना चाहिए।
संजय बैद ने कहा कि बोकारो इस्पात संयंत्र के नकारात्मक रवैए के कारण बोकारो की काफी औद्योगिक इकाइयां बंद हो गई है। जो हो वह मरणासन्न अवस्था में पहुंच गई है। बैद ने कहा कि जियाडा प्राधिकरण को इस विषय पर सकारात्मक पहल कर स्थानीय औधोगिक इकाइयों के हितों की रक्षा करनी चाहिए। बैद ने मांग की कि औधोगिक क्षेत्र में ईएसआई अस्पताल की सख्त आवश्यकता को देखते हुए इसका निर्माण करवाया जाए।
इस अवसर पर चेंबर की महामंत्री महेश गुप्ता ने एक मांग पत्र क्षेत्रीय निदेशक को सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में शामिल बिनय सिंह, देव कुमार पोद्दार,अनिल सिंह, शशांक अग्रवाल, राजकुमार जायसवाल ने भी स्थानीय इकाईयों के समक्ष आ रही विभिन्न समस्याओं से कीर्ति श्री को अवगत कराया।
