Bokaro: इस्पातकर्मियों और ठेकाकर्मियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के स्टील मेल्टिंग शॉप (SMS) -2 में प्रबंधन और यूनियन के बीच महत्वपूर्ण वार्ता हुई। मुख्य महाप्रबंधक दीप कुमार सक्सेना के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय समिति सदस्य सह जय झारखंड मजदूर समाज (JJMS) के महामंत्री बी.के. चौधरी के नेतृत्व में विभागीय शाखा समिति के सदस्यों ने विभिन्न मांगों को रखा। वार्ता सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और कई मुद्दों पर सहमति बनी।
बैठक में ईएल (EL), बोनस (Bonus) की राशि वापस नहीं करने के आरोप में काम से हटाए गए दो ठेकाकर्मियों दिलीप बाउरी और विकास कुमार महतो के मामले पर चर्चा हुई। प्रबंधन ने बताया कि मेडिकल और सेफ्टी प्रक्रिया पूरी कर चुके दिलीप बाउरी को दो दिनों के भीतर काम पर वापस लिया जाएगा। वहीं, विकास कुमार महतो का मेडिकल और सेफ्टी पूरा कराकर जनवरी माह के भीतर कार्य पर बहाल किया जाएगा।
इसके अलावा क्रेन नंबर-2, 3 और 4 के कास्टर वे पर लिफ्ट लगाने तथा एलएफ-1 में साउंड और डस्ट की समस्या को दूर करने को लेकर भी सकारात्मक रुख अपनाया गया। बताया गया कि ये मांगें वर्ष 2005 से लंबित थीं, जिन्हें यूनियन लगातार उठाती आ रही थी। वार्ता के बाद बी.के. चौधरी ने कहा कि ठेकाकर्मियों की मनी कटौती के कारण की गई कार्रवाई, सुरक्षा समेत अन्य मांगों पर सीजीएम द्वारा मौके पर लिया गया निर्णय सराहनीय है। उन्होंने अन्य विभागाध्यक्षों से भी इसी तरह संवेदनशीलता दिखाने की अपील की।

बैठक में इंजीनियर इंचार्ज सह महाप्रबंधक दिनेश साहू, विभागीय कार्मिक पदाधिकारी अभिषेक कुमार सहित यूनियन के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

