Bokaro: रेलवे स्टेशन के समीप झुग्गी दुकानों में लगी भीषण आग ने कई दुकानदारों की आजीविका को तबाह कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात की। उन्होंने नुकसान झेल रहे दुकानदारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
मौके पर मौजूद बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने रेलवे प्रशासन की उस घोषणा की कड़ी निंदा की जिसमें दुकानदारों को दो दिन के भीतर जगह खाली करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने इस कदम को साजिश की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिनकी दुकानें जली हैं, वे हमारे समाज का हिस्सा हैं, न कि कोई बाहरी।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बोकारो जैसे बड़े रेलवे ज़ोन में फायर सेफ्टी की कोई व्यवस्था नहीं है। यादव ने बताया कि यहां 1800 रेलवे आवास, 5000 रेल कर्मचारी और 40 जोड़ी ट्रेनें मौजूद हैं, फिर भी एक भी फायर टैंकर उपलब्ध नहीं है। न अस्पताल है और न ही आपात सेवाएं।
झामुमो नेता ने चेतावनी दी कि अगर गरीबों को हटाने के लिए यह घटना प्रायोजित रूप से करवाई गई है, तो दोषियों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने मामले की गहराई से जांच कराने की मांग की है।