Bokaro: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की बोकारो जिला संयोजक मंडली की बैठक शनिवार को सर्किट हाउस में संपन्न हुई। बैठक में संगठन को मजबूत करने और आगामी 4 फरवरी को धनबाद में आयोजित होने वाले पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए कई अहम फैसले लिए गए। 19 जनवरी से सदस्यता अभियान शुरू करने और गांव-गांव तक पार्टी की पहुंच बढ़ाने की रणनीति तैयार की गई।Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सदस्यता अभियान का शुभारंभ 19 जनवरी से
बैठक में निर्णय लिया गया कि 19 जनवरी को बोकारो नया मोड़ बिरसा चौक से सदस्यता अभियान शुरू होगा। इसके बाद 20 जनवरी से गांव-गांव में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव के हर परिवार से कम से कम दो सदस्यों को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया। यह कदम पार्टी की विचारधारा को जनता तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा।
वार्ड और पंचायत समितियों के गठन का निर्णय
झामुमो के सिटी प्रेजिडेंट मंटू यादव ने कहा कि सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों में वार्ड और पंचायत समितियां गठित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। यह प्रयास संगठन की गतिविधियों और जनसंपर्क को व्यवस्थित करेगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
प्रमुख सदस्यों की उपस्थिति
बैठक में डॉ. रतनलाल माझी, जयनारायण महतो, मंटू कुमार यादव, बीके चौधरी, हसन इमाम अंसारी, मुक्तेश्वर महतो, विजय रजवार, प्रमोद तापड़िया, पूनम देवी, पान बाबू केवट, दीपक महतो, मदन मोहन महतो और कलाम अंसारी मौजूद रहे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#Bokaro,#JharkhandMuktiMorcha,#MembershipDrive, #PoliticalMeeting