Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) और जिला प्रशासन ने मंगलवार को शहर के सेक्टर 4 सिटी सेंटर में मिलकर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। दो JCB लेकर आई संयुक्त टीम ने पाली प्लाजा से तिब्बती मार्केट तक सड़क के दोनों तरफ तीन दर्जन से ज़्यादा अवैध गुमटी और दुकानें तोड़ दीं। अभियान की शुरुआत पाली प्लाजा के सामने चाय की दुकानों को हटाने से हुई। JCB की आवाज़ सुनकर सिटी सेंटर हसवर्धन प्लाजा के सामने अवैध सब्जी मंडी से लेकर मारुति शोरूम तक के दुकानदार अपनी दुकानें खाली करते दिखे। SAIL और BSL के बड़े अधिकारी पूरे अभियान पर नज़र रखे हुए थे।
JCB लेकर पहुंची टीम
BSL ने इस अभियान की पहले से घोषणा कर दी थी, लेकिन अधिकतर दुकानदारों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। BSL की ज़मीन को कब्ज़ा कर कारोबार कर रहे ज़्यादातर दुकानदारों को लगा कि BSL हमेशा की तरह घोषणा करके भूल जाएगा। कोई दुकान नहीं तोड़ी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, जैसे ही टीम JCB लेकर पहुंची, सभी ने तेज़ी से अपना सामान हटाना शुरू कर दिया। BSL टीम को एस्टेट कोर्ट के मजिस्ट्रेट कवितेश कुमार और BSL सिक्योरिटी और लैंड एस्टेट हेड आलोक चावला लीड कर रहे थे। उनके साथ एस्टेट कोर्ट के एमके सिन्हा, फील्ड सर्विसेज के धीरेंद्र कुमार, सिक्योरिटी के राजेंद्र सिंह शेखावत, पब्लिक हेल्थ के तरुण श्रीवास्तव और बिजली विभाग के प्रवीण पासवान भी थे।

बीएसएल प्रवक्ता का ब्यान –
पूरे ऑपरेशन में जिला प्रसाशन ने भी BSL को पूरा सपोर्ट किया। मजिस्ट्रेट रोशन हेरांजे और सत्यबाला सिन्हा मौके पर मौजूद थे। थाना प्रभारी संजय कुमार की लीडरशिप में सेक्टर 4 पुलिस स्टेशन की टीम लोगों को हटाने के लिए सड़कों पर उतरी। BSL के चीफ ऑफ कम्युनिकेशंस मणिकांत धान ने बताया कि एस्टेट कोर्ट ने पहले ही बेदखली का नोटिस जारी कर दिया था। BSL ने इसकी घोषणा भी की थी। “आज जिला प्रसाशन के सहयोग से यह अभियान शुरू किया गया जो आगे भी जारी रहेगा। जिन दुकानदारों ने अभी तक अपनी दुकानें नहीं हटाई हैं, उनसे अनुरोध है कि वे BSL की जगह खाली कर दें।”
इसलिए सिर्फ दो घंटे चला अभियान
बताया जा रहा है कि यह अतिक्रमण हटाने का कैंपेन पहले दिन सिर्फ दो घंटे चला। BSL ने दोपहर 12 बजे ऑपरेशन रोक दिया और JCB वापस सिटी एडमिनिस्ट्रेशन को लौटा दी। अधिकारियों का मानना है कि शहर के बीचों-बीच दुकानों, गुमटी लगाकर अवैध कब्जा करने वालों को अपना सामान हटाने के लिए एक और मौका है। बुधवार को BSL और प्रशासन की जॉइंट टीम JCB लेकर फिर पहुंचेगी। आज का अभियान सुरक्षा के तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर किया गया। उस इलाके की बिजली काट दी गई, क्युकी अधिकतर दुकानों में अवैध बिजली कनेक्शन है।

