Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

सड़कों से हटेंगे मवेशी ! बोकारो में बनेगा कांजी हाउस, प्रशासन का बड़ा एक्शन


Bokaro: बोकारो शहर की सड़कों पर आवारा गाएं और भैंसें लगातार ट्रैफिक अवरोध और दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं। वाहन चालकों को इन मवेशियों से बचते हुए चलना पड़ता है, जिससे कई बार गंभीर हादसे हो चुके हैं। बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के कर्मियों ने इस समस्या को लेकर कई बार आवाज उठाई, लेकिन अब तक इस दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

जिला प्रशासन और बीएसएल प्रबंधन की बैठक में बनी सहमति  
मंगलवार को बोकारो जिला प्रशासन और बीएसएल प्रबंधन के बीच एक उच्चस्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों ने सड़कों पर घूमते मवेशियों की समस्या पर गंभीरता से चर्चा की और इसके समाधान के लिए अहम फैसले लिए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

कांजी हाउस निर्माण के निर्देश, तीन माह में काम शुरू होगा
बैठक में उपायुक्त अजय नाथ झा ने बीएसएल प्रबंधन को निर्देश दिया कि वह आगामी तीन महीनों के भीतर सरकार के तय मानकों के अनुसार कांजी हाउस के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करें। यह संरचना आवारा और लावारिस मवेशियों को रखने के लिए इस्तेमाल होगी, जिससे वे न तो सड़क पर बाधा बनेंगे और न ही दुर्घटनाओं की वजह।


कर्मियों और स्थानीय परिवारों से संवाद का निर्देश
प्रशासन ने बीएसएल प्रबंधन को यह भी निर्देश दिया है कि वे अपने आंतरिक कर्मियों और आसपास के प्रभावित परिवारों से नियमित संवाद स्थापित करें। उनकी समस्याओं पर चर्चा कर समय पर समाधान सुनिश्चित किया जाए।

क्या है कांजी हाउस ?
कांजी हाउस एक प्रकार की पशुशाला या सुरक्षित बंदीगृह होता है, जहां लावारिस या सड़कों से पकड़े गए मवेशियों को रखा जाता है। इसका उद्देश्य मवेशियों को नियंत्रित करना और उन्हें दूसरों की संपत्ति या जीवन के लिए खतरा बनने से रोकना होता है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

#BokaroNews , #StrayCattleIssue , #KanjiHouseBokaro , #RoadSafety , #BSLUpdate , #UrbanAnimalManagement , #BokaroAdministration #JharkhandNews , #TrafficHazard , #CattleControlInitiative


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!