Bokaro: बोकारो के चास स्थित कमलडीह जेल गेट मोड़ के समीप स्थित डी फोकस चिड़का धाम कांवरिया सेवा शिविर एक बार फिर आस्था और सेवा भाव का केंद्र बन गया। पिछले 22 वर्षों से निरंतर यह सेवा शिविर कांवरियों की सेवा कर रहा है, जो बोकारो के विभिन्न क्षेत्रों से चिड़का धाम के लिए रवाना होते हैं।
संस्कृति और अध्यात्म की झलक
सेवा के साथ-साथ इस शिविर की खासियत सांस्कृतिक झांकियों और आध्यात्मिक प्रदर्शनी रही, जिसने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति कराई। सेवा शिविर न केवल कांवरियों की सेवा का केंद्र बना बल्कि लोगों को भारतीय संस्कृति और शिव भक्ति से जोड़ने वाला मंच भी साबित हुआ।
प्रशासनिक और राजनीतिक हस्तियों की उपस्थिति
शिविर में झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव, बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा, एसपी हरविंदर सिंह, बोकारो विधायक श्वेता सिंह, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, धनबाद लोकसभा की पूर्व प्रत्याशी अनुपमा सिंह समेत बड़ी संख्या में राजनीतिक, सामाजिक व प्रशासनिक हस्तियां उपस्थित रहीं।
भक्ति भाव से की गई सेवा
सेवा शिविर के आयोजक गजेंद्र प्रसाद हिमांशु ने सभी आगंतुकों का अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा, “भगवान के भक्तों की सेवा, भगवान की सेवा के समान है।” उन्होंने कहा कि यह सेवा बाबा गौरीनाथ की कृपा का अनुभव कराने वाली है।
सेवा और सौहार्द का संगम
शिविर में आए अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे सेवा और सद्भाव का संगम बताया। हिमांशु ने सभी गणमान्यों का आभार जताया और भविष्य में भी इसी भावना से कार्य करते रहने की बात कही।