Bokaro: स्टील सिटी बोकारो ने शनिवार को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) पर वीर सपूतों की शहादत को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का आयोजन शाहिद उद्यान (सिटी पार्क) में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बोकारो इकाई द्वारा किया गया। Video-
बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार की अगुवाई में शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। उपस्थित जनसमूह को देशप्रेम व बलिदान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान’ के नारों से शहर गूंज उठा। एसके मिश्रा ने कहा कि देश कभी भी वीर सैनिकों के बलिदान को नहीं भूल सकता। पूर्व सैनिको ने कारगिल युद्ध के ऐतिहासिक पलों को याद किया।
Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x