Hindi News

बोकारो के सिटी पार्क एवं कुमार मंगलम स्टेडियम में आयोजित होगा कस्तूरबा अंतर्विद्यालीय संगम 2023


Bokaro: समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री जी. ने शनिवार को बोकारो स्टील सिटी के सिटी पार्क एवं कुमार मंगलम स्टेडियम में आयोजित होने वाले कस्तूरबा अंतर्विद्यालीय संगम 2023 के आयोजन को लेकर की गई तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक की।

बैठक में उप विकास आयुक्त ने क्रमवार सभी प्रतियोगिता/कार्यक्रमों की तैयारी की क्रमवार संबंधित पदाधिकारियों से समीक्षा की। कहा कि सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों से 50 – 50 छात्राएं कुल 400 छात्राएं शामिल होंगी। विद्यालयों द्वारा अत्याधिक छात्राओं की सूची जिला को समर्पित किया गया है, आज शाम तक सभी 50 छात्राओं के नामों की अद्यतन सूची सभी वार्डन जिला को उपलब्ध कराएंगे। जो कस्तूरबा अंतर्विद्यालीय संगम 2023 में आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं में शिरकत करेंगे।

उप विकास आयुक्त ने विभिन्न प्रतियोगिता वार खेल समन्वयक/वोलेंटियर/शिक्षकों के टैग करने संबंधित जानकारी दी,सभी को उनका अलग – अलग दायित्व बताया। कहा कि जिले में इस तरह का आयोजन पहली बार हो रहा है।

इसलिए इसके सफल आयोजन को लेकर जिन्हें जो दायित्व दिया गया है,वह उसका सही से निर्वाहन करेंगे। किसी भी स्तर पर कहीं कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। छोटे – बड़े सभी कार्यों/दायित्वों के निष्पादन में गंभिरता बरतें। छात्राओं/प्रतिनियुक्त शिक्षिकाओं को कार्यक्रम स्थल सिटी पार्क/कुमार मंगलम स्टेडियम लाने के लिए शुक्रवार रात ही बस संबंधित विद्यालयों में पहुंच जाएंगे।

उप विकास आयुक्त ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को छूटे हुए कार्य/प्रतियोगिताओं से संबंधित सामग्री क्रय/अधिष्ठापन/मार्किंग आदि का कार्य हर हाल में शुक्रवार शाम तक पूर्ण करने को कहा। सभी ससमय कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। कस्तूरबा अंतर्विद्यालीय संगम 2023 के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम/नमामि गंगे से संबंधित प्रतियोगिता/श्रमदान कार्यक्रम आदि का भी आयोजन होगा, इस पर भी डीडीसी ने चर्चा करते हुए जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

मौके पर जिला योजना पदाधिकारी श्री फ्रांसिस कुजूर,जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार,नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, उमंग फाउंडेशन के संजय झा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, परियोजन पदाधिकारी श्री मनीकांत, सभी विद्यालयों के वार्डन,जिला एथलिट्स एसोसिएशन के अधिकारी,एनसीसी कैडेट्स आदि उपस्थित थे।

कस्तूरबा अंतर्विद्यालीय संगम 2023 में इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

कस्तूरबा अंतर्विद्यालीय संगम 2023 का आयोजन बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र के सिटी पार्क एवं कुमार मंगलम स्टेडियम में होगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ माननीय अतिथियों द्वारा सिटी पार्क से किया जाएगा। इसमें फुटबॉल, खो- खो, रनिंग (100 मीटर), रनिंग (400 मीटर) रिले, हाई जंप, शॉट पुट, लोंग जंप, डिस्कस थ्रो, सेक रेस 50/30 मीटर, योगा, ऑन द स्पॉट फोटो कांटेस्ट, कबड्डी, पेंटिंग, रंगोली, मेहंदी, प्रदर्शनी,निबंध, टग आफ वार क्विज, कराटे, तिरंदाजी,डिबेट, स्लो साइकिल रेसिंग, मॉक पार्लियामेंट, बोटिंग आदि होगा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!