Hindi News

मकर संक्रांति पर बोकारो में केरल की धरोहर की धूम: ऐतिहासिक सामूहिक भोज और भव्य शोभायात्रा


Bokaro: बोकारो के श्री अय्यप्पा मन्दिर में मकर संक्रांति पूजा का आयोजन बड़े धूमधाम से हुआ। पूजा की शुरुआत सुबह महा गणपति हवन से हुई, जिसके बाद पूरे मंदिर का वातावरण भक्ति और श्रद्धा से भर गया। मन्दिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया, जिससे उसकी सुंदरता और भी बढ़ गई। विशेष रूप से, भारत का पहला 1008 बाती का दीपस्तम्भ शाम के आरती के समय प्रज्वलित किया गया, जो पूरे मंदिर को एक अद्वितीय दिव्यता प्रदान कर रहा था। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

केरल से आए कलाकारों की प्रस्तुति- Video:  

इस वर्ष के मकरसंक्रान्ति आयोजन में अय्यप्पा सेवा संघम ने केरल से प्रसिद्ध वाद्य कलाकार श्री प्रदीप कुमार और उनके साथियों को बुलाया था। ये कलाकार पिछले तीन वर्षों से मकरसंक्रान्ति के दिन अय्यप्पा मंदिर में वाद्य कला प्रस्तुत करते आ रहे हैं। इसके अलावा, केरल से भजन गायन के उम्दा कलाकारों को भी बुलाया गया, जिन्होंने मंदिर में भजन कीर्तन और चेंडा वाद्य की ध्वनि से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

10,000 लोगों का सामूहिक भोज
इस वर्ष के आयोजन का सबसे प्रमुख आकर्षण था 10,000 श्रद्धालुओं के लिए आयोजित सामूहिक भोज। इस भव्य भोज में सभी भक्तों को दक्षिण भारतीय व्यंजन परोसा गया, जिसमें सादगी और स्वाद का अद्वितीय मिश्रण था। शाम को भगवान को गर्भगृह से निकालकर सुंदर रूप से सजे वाहन में बैठाया गया और पूरे सेक्टर पांच क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने थाली में दीप और फूलों से शोभायात्रा को सजाया, जिससे पूरे क्षेत्र में दिव्य और भव्य वातावरण का अहसास हुआ। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

पी. राजगोपाल, अध्यक्ष, श्री अयप्पा सेवा संघम:
“यह मकर संक्रांति का आयोजन हमारे लिए विशेष खुशी का कारण है। 10,000 लोगों ने सामूहिक भोज में भाग लिया, जो हमारे समुदाय की एकता और समृद्ध परंपराओं को प्रदर्शित करता है। मैं सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। यह सामूहिक भोज न केवल इस पर्व की खुशी को साझा करने का एक तरीका था, बल्कि हमारे केरल सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का भी एक महत्वपूर्ण अवसर था।”

संगठन की सफलता में योगदान 
शशीन्द्रन करात, जनरल सेक्रेटरी, श्री अयप्पा सेवा संघम ने कहा, “सामूहिक भोज ने हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ाया और समुदाय के रिश्तों को मजबूत किया, यह हमारी बड़ी उपलब्धि है।” सुरेश कुमार, श्री अयप्पा सेवा संघम ने कहा, “यह आयोजन असाधारण था और इससे समुदाय की भावना मजबूत हुई है, साथ ही एकता का संदेश फैलता है।” पी. शैलजा जयकुमार, प्रधानाचार्या, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल ने कहा, “केरल की परंपराओं को मनाने के इस भव्य आयोजन में श्रद्धालुओं का सामूहिक भोज हमारे लिए गर्व का कारण है। यह आयोजन हमारी एकजुटता और सांस्कृतिक धरोहर को बेहतरीन तरीके से दर्शाता है।” Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

Unlock your child’s potential at Pace IIT & Medical Bokaro

#Bokaro, #MakarSankranti ,#AyyappaTemple ,#Makaravilakku ,#KeralaCulture, #ChendaMusic, #TraditionalCelebration,#AyyappaSevaSangham, #BokaroFestivals, #CulturalSangam, #SouthIndianCuisine ,#Showbhyatra


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!