Bokaro: क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के बैनर तले बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के धमन भटी के कैंटीन में मजदूरों ने अपने बकाया 39 माह एरियर के भुगतान की मांग को लेकर आवाज बुलंद की। साथ ही, इंसेंटिव रीवार्ड के मनी टेबल में बदलाव हेतु, रात्रि भक्ता में बढ़ोतरी हेतु, नगर प्रशासन और हॉस्पिटल की सेवा में सुधार हेतु आवाज उठाई।
किम्स के महामंत्री संग्राम सिंह ने कहा कि यदि प्रबंधन अपनी कुंभकरण वाले नींद से नहीं जागती है तो किम्स यूनियन के क्रांतिकारी साथी और मजदूर उन्हें नींद से जगाना जानते हैं।
किम्स यूनियन के महामंत्री संग्राम सिंह ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए आगाह किया कि यदि हम सभी मजदूर साथियों का मांग जल्द से जल्द यदि नहीं पूरी की गई तो किम्स यूनियन मजदूर हित में कभी भी प्लांट का चक्का जाम कर सकता हैं।
आज के इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से अनिल सिंह, केके उपाध्याय, रंजेश सिंह, कुणाल, सूरज, अरुण तिवारी, सौरभ पटेल, पवन पाण्डेय,अजय सिंह, सुभाष सिंह, सुजीत राय, सिकंदर बादशाह, राजीव, प्रवीण कुमार, बी एन सिंह, मनोज सिंह, हरिओम चौरसिया, रोशन कुमार, विकास तिवारी, राजेंद्र रजक, उत्तम झा, इत्यादि शामिल रहे।