Bokaro: जिले की रितुडीह पंचायत से मुखिया पद के लिए बुधवार को एक किन्नर राजकुमारी ने नामांकन दाखिल किया है. जिले में किन्नर पक्ष से राजकुमारी पहली उम्मीदवार हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए इन दिनों नामांकन प्रक्रिया चल रही है। जिले में हजारों की संख्या में प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
60 वर्षीय राजकुमारी ने कहा कि रितुडीह पंचायत में काफी दिक्कत है. “पंचायत में न सड़कें बनी और न नालियां। लोग मुझे मौका देंगे तो चहुंमुखी विकास होगा।”
राजकुमारी बोकारो स्टील टाउनशिप के बाहर स्थित रितुडीह की रहने वाली हैं. वह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। राजकुमारी ने आठ अनाथ बच्चों का पालन-पोषण किया। जिन अनाथों का पालन-पोषण राजकुमारी ने किया, उनमें से उसने तीन लड़कियों की शादी भी उन्होंने बड़ी ही धूमधाम से की।
इसके अलावा राजकुमारी हमेशा क्षेत्र के विकास में अपनी कमाई का योगदान दिया। वह जो पैसा दुकानों, बाजारों और घरों में भटक कर कमाती है, उसे वह सामाजिक कार्यों में खर्च करती है।