Bokaro: जिले में लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां चरम पर है। चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रहें इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग काफी सक्रियता के साथ काम कर रहा है। मतदाताओं को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से जुड़ी सभी जानकारी मिले इसके लिए आयोग ने नो योर कैंडिडेट एप (Know Your Candidate App, KYC) को कुछ वर्ष पूर्व लांच किया था।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
नो योर कैंडिडेट (केवाईसी) एप के माध्यम से उम्मीदवार (Candidate) से जुड़ी सभी जानकारी और आपराधिक बैकग्राउंड के संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। तो लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के उम्मीदवारों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए केवाईसी एप (KYC APP) को अपने स्मार्ट फोन के गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
केवाईसी एप का कैसे करें इस्तेमाल
केवाईसी एप में उम्मीदवारों की डिटेल दो तरह से खोजी जा सकती है। आप चाहें तो सीधा नाम डालकर उम्मीदवार की जानकारी प्राप्त सर सकते हैं। इसके साथ ही ऐप में फिल्टर लगाकर भी उम्मीदवारों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
एप में कौन-कौन सी मिलती है जानकारी
केवाईसी एप उम्मीदवार का नाम, पिता/पति, पार्टी, उम्र, लिंग, पता, राज्य, विधानसभा/लोकसभा की जानकारी मेन डिस्प्ले में दिखाई देती है।
इसके साथ ही उम्मीदवार द्वारा नामांकन के दौरान दिया गया हलफनामा इस एप में अपलोड किया जाता है।
मतदाता सीधे उम्मीदवार के हल्फनामे में दी गई जानकारी को जान सकते हैं। इस एप के जरिए मतादाता प्रत्याशियों की कुल आय और संपत्ति का ब्योरा भी देख सकते हैं।
अगर किसी उम्मीदवार का आपराधिक बैकग्राउंड होता है तो ऐप में लाल रंग के हाइलाइट बॉक्स में इसकी जानकारी मिलती है।
एप में लोकसभा या विधानसभा चुनाव के दौरान हर सीट के उम्मीदवार की जानकारी अपलोड की जाती है।
इसमें चुनाव के दौरान सभी नामांकन, स्वीकार नामांकन, निरस्त हुए नामांकन और नाम वापस लेने वाले प्रत्याशियों की भी जानकारी मिलती है।