Bokaro: बोकारो में एक सरकारी अस्पताल के लैब तकनीशियन अचानक रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए हैं, जिससे परिवार गहरी चिंता और असमंजस की स्थिति में है। संतोष कुमार (54 वर्ष), निवासी सेक्टर क्वार्टर नंबर 1026, 27 अगस्त 2025 की सुबह अपने घर से अस्पताल के लिए निकले थे। लेकिन देर रात तक उनके घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, हालांकि लगातार प्रयास के बावजूद उनका कोई पता नहीं चला।
थाने में पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत
संतोष कुमार पिंड्राजोड़ा सरकारी अस्पताल में लैब तकनीशियन के पद पर कार्यरत हैं। उनकी पत्नी रूनी कुमारी (55 वर्ष) ने थाने में आवेदन देकर पति की तलाश की गुहार लगाई है। आवेदन में बताया गया है कि संतोष कुमार की लंबाई लगभग 5 फीट 7 इंच, रंग गोरा है। लापता होने के समय उन्होंने नीली टी-शर्ट, ग्रे रंग की पैंट और चप्पल पहनी थी। वे हीरो स्प्लेंडर बाइक (नंबर JH-09AZ-3235) से घर से निकले थे।

संदेहास्पद हालत में मिली बाइक
लापता संतोष कुमार की बाइक सेक्टर-11 के एक क्वार्टर के सामने संदेहास्पद हालत में खड़ी मिली। मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक जब्त कर ली। जांच के दौरान पुलिस ने पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें संतोष कुमार को जाते हुए देखा गया। बावजूद इसके, तीन दिन बीत जाने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल सका।
परिजनों में बढ़ी बेचैनी, पुलिस कर रही जांच
संतोष कुमार के अचानक लापता होने से परिवार सदमे में है। उनके बेटे अनिकेत (उर्फ बमबम) ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर पिता को सुरक्षित खोज निकालने की मांग की है। इधर, पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में तलाश शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच जारी है।
