Bokaro Steel Plant के ठेका संवेदकों ने वेतन, सुरक्षा और ‘श्रम सेतु’ ऐप की खामियों को लेकर प्रबंधन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। महाप्रबंधक (HR) बी.एम. बक्सी से मुलाकात कर संवेदकों ने एकतरफा फैसले और मजदूरों के हितों की अनदेखी पर नाराज़गी जताई। एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से ‘श्रम सेतु’ का विरोध करने का निर्णय लिया और मजदूरों की सुरक्षा व वेतन भुगतान की गारंटी की मांग की।
संवेदकों ने HR GM से की कड़ी वार्ता
बोकारो स्टील प्लांट के ठेका संवेदकों ने शनिवार को अपनी कई पुरानी मांगों को लेकर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) बी.एम. बक्सी से मुलाकात की। इस दौरान संवेदकों ने बताया कि वर्षों से लंबित मुद्दे—जैसे VDA भुगतान, सुरक्षा मानक, बायोमेट्रिक उपस्थिति और गेट पास प्रणाली—पर अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। इससे ठेका मजदूरों में गहरा असंतोष है।
‘श्रम सेतु’ ऐप बना ठेका मजदूरों के संकट का कारण
संवेदकों ने कहा कि बोकारो इस्पात प्रबंधन द्वारा विकसित ‘श्रम सेतु’ ऐप को लागू किए जाने के बावजूद उसका संचालन अभी तक सुचारू नहीं हो सका है। अक्टूबर माह के चार दिन बीत जाने के बाद भी ऐप में आ रही तकनीकी खामियों के कारण मजदूरों का वेतन समय पर नहीं मिलने की आशंका बढ़ गई है। संवेदकों ने कहा कि ऐप में दर्जनों दोष हैं जिनका निवारण अब तक नहीं हुआ है, जिससे ठेका कर्मियों के अधिकारों का हनन हो रहा है।

प्रबंधन पर लगाया एकतरफा फैसले लेने का आरोप
संवेदकों ने बताया कि पहले की वार्ताओं में यह तय हुआ था कि किसी भी नए नियम या व्यवस्था को लागू करने से पहले कांट्रेक्टर एसोसिएशन की सहमति ली जाएगी, लेकिन प्रबंधन ने इस वादे की अनदेखी की है। बिना किसी पूर्व प्रशिक्षण और सहमति के ‘श्रम सेतु’ लागू कर दिया गया, जिससे कामकाज बाधित हो रहा है और मजदूरों की परेशानियां बढ़ रही हैं।
सुरक्षा को लेकर भी जताई गहरी नाराज़गी
संवेदकों ने बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्य के दौरान हो रही दुर्घटनाओं को लेकर प्रबंधन की घोर लापरवाही पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा मद में प्रबंधन द्वारा की जाने वाली खर्ची नगण्य है, जिसके कारण किसी भी संवेदक के लिए सुरक्षा मानकों को धरातल पर लागू करना लगभग असंभव हो गया है।
कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन ने ‘श्रम सेतु’ का किया सर्वसम्मति से विरोध
कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन ने मजदूरों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और वेतन से जुड़ी सभी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेते हुए ‘श्रम सेतु’ ऐप का सर्वसम्मति से विरोध करने का निर्णय लिया। एसोसिएशन ने कहा कि बोकारो स्टील प्रबंधन प्रधान नियोक्ता होते हुए भी अपने उत्तरदायित्वों का पालन करने में विफल रहा है। इस पर ठेका संवेदकों ने जल्द ही उपयुक्त बोकारो से मुलाकात कर अपनी बात रखने का निर्णय लिया है।
कई प्रमुख संवेदक रहे मौजूद
इस मौके पर जगदीश चौधरी, अशोक सिंह, अवधेश सिंह, राजेश राय, राम बिलास पांडेय, संतोष पहलवान, अरविंद सिंह, देवेंद्र सिंह, विद्या सिंह, सुभाष लाला, सोमनाथ पांडे, आनंद तिवारी और रामनाथ यादव सहित दर्जनों संवेदक उपस्थित रहे।
