Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन ने 24 जुलाई 2025 को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक कदम उठाते हुए विभिन्न विभागों में कार्यरत 19 अधिकारियों का आंतरिक तबादला किया है। इन अधिकारियों में 4 महाप्रबंधक (GM), कई उप-महाप्रबंधक (AGM), वरिष्ठ प्रबंधक (Sr. Manager), उप-प्रबंधक (Dy. Manager) और सहायक प्रबंधक (Assistant Manager) शामिल हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
यह फेरबदल प्लांट की आधुनिकता और उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना को देखते हुए किया गया प्रतीत हो रहा है। प्रोजेक्ट विभाग में दो डीजीएम समेत तीन अधिकारी को भेजा गया है। जल प्रबंधन विभाग के जीएम यतेन्द्र सिंह यादव और हैवी मेंटेनेंस (इलेक्ट्रिकल) विभाग के जीएम दिलीप कुमार को प्रोजेक्ट विभाग में भेजा गया है। इनके साथ तकनीकी सेल से स्नेहलता और प्रोजेक्ट्स विभाग में कार्यरत प्रेरणा कुमारी जैसे वरिष्ठ प्रबंधकों का भी स्थानांतरण किया गया है। See the list –
इसके अलावा ब्रजेश कुमार को PPC से CO\&CC (इलेक्ट्रिकल), धर्मेंद्र सिंह कररिया को HSM से CRM और अन्य अधिकारियों को SMS-1, CRM, CIT, ईलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलिकॉम, सामग्री प्रबंधन, तकनीकी सेल, ब्लास्ट फर्नेस आदि विभागों में स्थानांतरित किया गया है।
BSL के HR विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी संबंधित अधिकारी 24 जुलाई से प्रभावी रूप से नई जिम्मेदारी में कार्यभार ग्रहण करेंगे। यह आदेश सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से जारी किया गया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x