Hindi News Politics

आखिरी वक्त का चमत्कार: आचार संहिता लगने से ठीक पहले जागे Bokaro MLA, पांच दर्जन योजनाओं का कर डाला शिलान्यास


Bokaro: बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले मंगलवार को करोड़ों की लागत से 5 दर्जन से अधिक योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया। इन योजनाओं में गरगा नदी पर पुल, पुस्तकालय भवन, कुपोषण केंद्र, कल्याण मंडप, सड़कों का निर्माण, नाली, डीप बोरिंग, सिंचाई कूप, चापकल, चबूतरा और शेड जैसी आवश्यक संरचनाओं का निर्माण शामिल है। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

अपने ऑनलाइन संबोधन में विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि उनके प्रयासों और जनता के सहयोग से बोकारो विधानसभा क्षेत्र के हर गांव और शहर में विकास की गंगा बहाई जा रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विस्थापित इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए कई बड़ी परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। इसके तहत पुरानी सड़कों के जीर्णोद्धार के साथ-साथ नई सड़कों का भी निर्माण कराया जा रहा है। कई सड़कों और पुलों की स्वीकृति मिलने के बाद उनकी निविदा प्रक्रिया जारी है। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

गरगा, इंजरी और जोड़ियां नदियों पर पुल निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। गांव-गांव में चबूतरा, स्नान घाट और छठ घाट का निर्माण तेजी से हो रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की जरूरतें पूरी हो सकें। इसके साथ ही, चास और बोकारो वासियों की पुरानी मांगों को ध्यान में रखते हुए विवाह मंडपों का भी निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।

विधायक ने यह भी कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने और विकास कार्यों को गति देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री संजय त्यागी, जिला मंत्री माथुर मंडल, जयप्रकाश तापड़िया सहित कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिन्होंने विधायक के प्रयासों की सराहना की। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 

#BokaroDevelopment, #ElectionRush, #LastMinuteProjects, #PoliticalMoves, #BridgeAndRoadProjects, #DevelopmentBeforeCode, #VoterAppeal, #BokaroMLAProjects, #PublicWelfare, #BigAnnouncements #बोकारोविकास, #चुनावीहड़बड़ी, #आखिरीपलकेघोषणाएँ, #राजनीतिकचाल, #पुलऔरसड़कपरियोजनाएँ, #आचारसंहितासेपहलेविकास, #वोटर्सकोलुभानेकीकोशिश, #बोकारोविधायकयोजनाएँ, #जनकल्याण, #बड़ेघोषणाएँ


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!